रायपुर
बेमौसम बारिश और अंधड़ से बिजली की पोल खुली
18-Mar-2023 6:46 PM

रायपुर, 18 मार्च। आज हुई बेमौसम बारिश और अंधड़ ने राजधानी की बिजली आपूर्ति की पोल खोल दी। आधे घंटे तक चली अंधड़ ने आधी राजधानी की बिजली गुल कर दी। 23 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले इस अंधड़ से कई इलाकों में पेड़ों के गिरने की भी घटनाएं हुईं। विद्युत कंपनी के अफसरों के मुताबिक पचपेड़ी नाका से लेकर रजबंधा मैदान तक बिजली आपूर्ति ठप हुई। इसे बहाल करने में अमले को घंटों लगे। यहां यह बताना जरूरी है कि राजधानी की बिजली आपूर्ति को मजबूत करने हाल के वर्षों में विद्युत मंडल ने करोड़ों रुपए खर्च कर नये ट्रांसफार्मर, केबल वायरिंग की। लेकिन इस बेमौसम बारिश और अंधड़ ने इस मजबूती को तार तार कर दिया।