धमतरी
शहीद निर्मल नेताम के पैतृक गांव में दी श्रद्धांजलि
18-Mar-2023 7:18 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 18 मार्च। शहीद परिवार द्वारा शहीद निर्मल नेताम के याद में पैतृक गांव दुगली (कौहाबाहरा) में 6 वां शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पिता मोहन नेताम, माता आशबती,पत्नी सोमवती नेताम, उमेश देव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी ,प्रमोद कुंजाम कांग्रेस युवा नेता,रमेश साहू थाना प्रभारी,राजेश चंद्राकर एस आई, मयाराम नागवंशी समाज प्रमुख, बंसी सोरी जनपत सभापति ,उत्तम नेताम जनपत सदस्य, तुलसी मंडावी, शिवप्रसाद नेताम, गिरधर मरकाम, कृत मरकाम सरपंचगण, राजाराम मंडावी, अनूप वट्टी, मोहन मरकाम, संतोष कुंजाम,चिंताराम तुमरेटी, पंचराम मरकाम, खम्मन मंडावी, सुरेंद्र ध्रुव आदि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।