कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 18 मार्च। भूपेश बघेल मंत्रिमंडल की बैठक में छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक- 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किये जाने पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कबीरधाम और जिला प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।
जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष और श्रमजीवी संघ के संरक्षक प्रकाश वर्मा ने कहा है कि मीडिया कर्मियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है वह काबिले तारीफ है, वही श्रमजीवी संघ के जिलाध्यक्ष और सबका संदेश के प्रधान संपादक अभिताब नामदेव ने कहा कि_अपने कर्तव्यनिर्वहन के लिये जल्द ही मीडिया कर्मियों को सुरक्षा कवच मिलेगा।
जिसके मांग पूरे प्रदेश के साथी करते आ रहे थे आज विधानसभा में इसका प्रस्ताव निश्चित ही पत्रकार साथियों के लिए भविष्य में एक बड़ा वरदान साबित होने वाला है। मैं जिले के क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद अकबर को भी इस कार्य के लिए धन्यवाद देता हूं।
महासचिव डी एन योगी सरक्षक श्रमजीवी संपादक कबीरक्रांती ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस मामले पत्रकारों के जीवन में एक क्रांति ला दी है अब निर्भयता से अपनी कार्य कर सकेंगे पत्रकार साथी।
जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारी और वरिष्ठ पत्रकार यशवंत ठाकुर ने कहा की कानून बनते दिख रहा है परंतु असली बधाई तभी होगी जब जल्दी ही इसका लाभ पत्रकारों को मिले,वहीं श्रमजीवी संघ के संरक्षक और जिले के वरिष्ठ पत्रकार साथी छत्रपाल ठाकुर ने सरकार के फैसले को सराहनीय बताया।
वही अंत में जिलाअध्यक्ष प्रकाश वर्मा कबीरधाम श्रमजीवी संघ जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने जिले के समस्त मीडिया साथियों श्रमजीवी संघ के समस्त पदाधिकारी और सदस्यों के तरफ से कहा कि मीडिया कर्मियों पत्रकार साथियों के प्रति सहृदयता रखने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को और सहयोगी विधायको सहित जिले के विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री मोहम्मद अकबर को सुरक्षा कानून के लिए पुन: धन्यवाद ज्ञापित किए। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सोनू सिंह / रियाज अत्तारी कबीरधाम ने दी हैं।