सरगुजा

सडक़ दुर्घटना में आरक्षक की मौत, अज्ञात ने खाते से निकाले रूपए
18-Mar-2023 8:42 PM
सडक़ दुर्घटना में आरक्षक की मौत, अज्ञात ने खाते से निकाले रूपए

पीडि़त के पिता ने आईजी को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,18 मार्च।
आरक्षक की सडक़ दुर्घटना में मौत हो जाने के पश्चात उसे खाते से लगातार चार बार में 30,900 रुपए अज्ञात व्यक्ति के द्वारा निकाल लिए जाने के आवेदन पर पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत मृत आरक्षक के पिता ने पुलिस महानिदेशक से की है। मामले में एफ आई आर दर्ज करने व कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी अंतर्गत द्वारका नगर निवासी खेल कुमार राजवाड़े पिता राम प्रसाद राजवाड़े (42) ने बताया कि उसका पुत्र मनबोध राजवाड़े बस्तर फाइटर में आरक्षक के पद पर बीजापुर में पदस्थ था। 25 दिसंबर को बस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई थी। उसका खाता एसबीआई सूरजपुर में है। 9 फरवरी को मोबाइल पर मैसेज से यह जानकारी प्राप्त हुई की उसके खाते से राशि निकाली गई है। जानकारी लगने पर खेल कुमार राजवाड़े बैंक पहुंचकर 25 दिसंबर से लेकर 9 फरवरी तक का खाता स्टेटमेंट निकलवाए तो पता चला कि 8 जनवरी को 9000 रुपए अंबिकापुर एटीएम से आहरित किए गए हैं। उसके बाद 9 फरवरी को तेलीबांधा रायपुर एटीएम से पहले नौ हजार फिर 9000 और फिर वही से 3900 रुपए अज्ञात व्यक्ति द्वारा आहरित कर लिए गए। 

आरक्षक के पिता ने आरोप लगाया कि अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध वे लटोरी चौकी थाना जयनगर में आवेदन दिए थे जिसकी पावती देने से पुलिस ने इंकार कर दिया। पुलिस के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया गया कि हम अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे परंतु आज तक ना तो कोई एफ आई आर दर्ज की गई ना ही कोई कार्रवाई की गई। आरक्षक के पिता ने आईजी को सौंपे ज्ञापन में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल एफ.आई.आर कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news