कोण्डागांव

मोहन मरकाम हार के डर से अपने ही सरकार को घेर रहे- बालसिंह
18-Mar-2023 9:34 PM
मोहन मरकाम हार के डर से अपने ही सरकार को घेर रहे- बालसिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 मार्च।
जिला पंचायत सदस्य बालसिंह बघेल ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि विधायक मोहन मरकाम द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर कोण्डागांव जिला के जिला मद में 7 करोड़ के घोटाला की जांच की मांग करना मात्र पब्लिक स्टेंड है। 

बालसिंह बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा में है, यह छत्तीसगढ़ की जनता भलीभांति जानती है। ऐसे में मरकाम द्वारा अपनी ही सरकार जिसमें वह स्वयं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस  के अध्यक्ष पद पर हैं, भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज उठाना यह कांग्रेस की भ्रष्ट नीति को उजागर करता है। 

मामला केवल 7 करोड़ रूपये के  भ्रष्टाचार का नहीं है, मामला है आगामी चुनाव में कोण्डागांव विधानसभा सीट से हारने का डर है जो कि स्पष्ट दिखायी दे रहा है। पिछले 4 वर्षों में कोण्डागांव पूर्णरूप से भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है, कभी जिला पंचायत तो कभी शिक्षा विभाग में घोटाला देखा गया।

उन्होंने कहा, जिला में कोई विभाग नहीं है जो पिछले 4 साल में भष्टाचार का शिकार नहीं हुआ हो, अपनी नाकामी को छुपाने के लिए मोहन मरकाम अंतिम समय मे सिर्फ दिखावा कर रहे है, पिछले 4 साल में विधायक ने एक भी शब्द भष्टाचार के खिलाफ नहीं बोला, इनके छत्र छाया में भष्टाचारी फलता फूलता रहा। जब क्षेत्र की जनता मोहन मरकाम जी को नकार रही है, असफल विधायक के रूप में जनता जानने लगी है, और चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान जनता के बीच कुछ बोलने को बचा नहीं है, इसलिए नया प्रयोग कर रहे है। अपनी ही सरकार को घेर मरकाम जी जनता को फिर एक बार गुमराह करने का चाल चल रहे हैं। 

कोण्डागांव की जनता इनके इस हरकत से भलीभांति परिचित है। जब मोहन मरकाम पहली बार विधायक बने तो कहते फिरते थे कि मेरी सरकार नहीं बनी है जिसके चलते कुछ काम नहीं कर पा रहा हूँ। वहीं भाजपा सरकार के कराये गये विकास कार्यों को अपनी उपलब्धि बताया करते नहीं थकते थे और जनता से झूठी और मनगढ़न्त कहानी सूना-सुना कर दुबारा मौका मांग कर पूरे विधानसभा में घूम-धूमकर केवल और केवल झूठे वादे और झूठी तसल्ली के देकर जनता को झूठी आस्वासन देकर  चुनाव जीते। मोहन मरकाम जी का दोहरा चरित्र वाला चेहरा जनता के सामने आ गया है। जनता इनके झूठे वादे से परेशान हो गयी है, अब कोई मौका इसबार मरकाम जी को और न ही कांग्रेस की सरकार को मिलने वाला है यह भलीभांति मरकाम जी समझ गये है और एक नया पेंतरा अपनाया जा रहा है जिससे जनता का ध्यान भटकाया जा सके। 

उन पर लगे आरोपों पर कब तक मौन रहेंगे, कोण्डागांव जिला जो भष्टाचार का अड्डा बना हुआ है, जो पिछले 4 चार साल में भष्टाचार फल फूल रहा है। क्या मरकाम जी पूरे 4 साल में हुए भष्टाचार निष्पक्ष जांच कराएंगे या सिर्फ उसकी ही जांच करने की मांग कर रहे है जिसमें वे शामिल नहीं है या उनके तक हिस्सा नहीं पहुंचा मरकाम जी को स्पष्ट कर देना चाहिए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news