कांकेर

फेसबुक पर दोस्ती, शादी का झांसा दे लाखों की चपत लगा युवती फरार
18-Mar-2023 9:35 PM
फेसबुक पर दोस्ती, शादी का झांसा दे  लाखों की चपत लगा युवती फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 18 मार्च।
फेसबुक की दोस्ती युवा व्यवसायी को महंगी पड़ी। प्रेमजाल में फंसाकर युवती ने उससे लाखों रुपए लूटकर चपत हो गई। अब युवक थाने के चक्कर काट रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर  विवेचना में लिया है। 

युवती की एक व्यापारी नवयुवक से हुई फेसबुक दोस्ती, समय अंतराल में प्यार में बदल गई और युवती व्यापारी युवक को शादी करने की झांसा देकर अलग-अलग तरीके से बहाने बनाकर लाखों रुपए ऐंठ ली। इतना ही नहीं वह अपने घर से जेवरात लेकर भी फरार हो गई। परेशान पीडि़त युवक ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत लेकर चारामा पुलिस से की है। लडक़ी द्वारा लडक़े से शादी करने की बात कर लाखों रुपए के फर्जीवाड़ा करने का मामला चारामा थाने में दर्ज किया गया हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी ने थाने में सौंपे शिकायत पत्र  में बताया है कि मैं रितिक देवांगन (22) जाति कोष्टा निवासी बाजारपारा चारामा थाना का रहने वाला हूं, मेरा आलू प्याज का थोक एवं चिल्हर का व्यापार है। विगत 4-5 वर्ष पहले लेखा देवांगन नाम की लडक़ी से फेसबुक से दोस्ती हुई। फोन से लेखा देवांगन के साथ बातचीत होता था, फिर पोटियाडीही में शादी में मुलाकात हुआ तब मेरा और लेखा देवांगन का दोस्ती पक्की हो गई। चूंकि मैं और लेखा देवांगन एक ही जाति के थे तो शादी करने का सोचा, उसके बाद लेखा देवांगन को बोला कि तुम्हारे मम्मी पापा से मुलाकात कराओ तो किसी बहाने से टाल देती थी।

उसके बाद लेखा देवांगन ने मुझसे कहा हम दोनों शादी करने वाले हैं, मुझे अपने खर्च के लिए बहाने बना कर एवं भाई के इलाज के लिए पैसों की जरूरत है कहकर पैसा मांगी तो मैनें अपने घर बाजारपारा चारामा में दिनांक 18 अगस्त 2021 से 26 फरवरी 2023 तक फोन पे के माध्यम से करीबन पांच लाख इक्यासी हजार एक सौ आठ रूपये दिया हूं उसके बाद लेखा देवांगन मुझे बोला की आपके नाम से धमतरी में जमीन खरीदूंगी, जिससे हम लोग शादी के बाद राजी खुशी से जीवन यापन करेगें बोलकर मुझसे 25 लाख रूपये की मांग की गई। 

तब मैनें 13 जनवरी 2023 को 4 लाख रूपये एवं 27 फरवरी 2023 को अपने परिचित के रिश्तेदारों में एवं व्यापारियों से उधारी में मांग कर 14 लाख रूपये नगद दिया। कुल रकम करीबन 23.81 लाख नगद एवं फोन पे के माध्यम से लेखा देवांगन को दिया हूं। उसके बाद 28 फरवरी, 6 मार्च 2023 तक लगातार लेखा देवांगन के मोबाईल नंबर 8305226982 एवं 7828921734 में फोन किया लेखा देवांगन का मोबाईल बंद आ रहा है।

उसके बाद मैनें 6 मार्च 2023 को लेखा देवांगन के पिता, भाई व मामा को फोन कर पैसों के संबंध में एवं जमीन खरीदी के संबंध में पूछा तो बताये कि हमें पैसों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही कोई जमीन खरीदी है। बल्कि लेखा देवांगन 1 मार्च 2023 को घर के जेवर एवं नगदी पैसा लेकर कहीं चली गई है, लेखा देवांगन ने मेरे साथ करीबन 23, लाख 81 हजार 108 रूपये का धोखाधड़ी कर फरार हो गयी है, पुलिस ने आवेदक को शिकायत पर लेखा देवांगन के विरूद्ध धारा 420 के तहत कार्रवाई की हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news