दन्तेवाड़ा

बचेली की साक्षी ने गेट में 1594 रैंक हासिल की
18-Mar-2023 9:44 PM
बचेली की साक्षी ने गेट में 1594 रैंक हासिल की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 18 मार्च।
बचेली की साक्षी प्रेमचंदानी ने गेट की परीक्षा पास कर जिला का मान बढ़ाया है। साक्षी ने इस परीक्षा में समूचे भारत में 1594 नंबर पर आकर जिले सहित छत्तीसगढ़ राज्य का मान बढ़ाया है। बता दे कि इस परीक्षा में भारत वर्ष से तकरीबन 6 लाख 70 हजार लोगो ने भाग लिया था। साक्षी वर्तमान में बी.आई.टी दुर्ग से कंप्यूटर साइंस एवं इंफारमेशन टेक्नोलोजी में अध्ययन कर रही है। साक्षी ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार एवं विशेषकर अपनी माता मुस्कान प्रेमचंदानी को दिया है। 

बता दे कि साक्षी बचेली के लोकप्रिय व्यावसायिक संस्थान के संचालक स्व. अजय प्रेमचंदानी की पुत्री है। इस सफलता से प्रेमचंदानी परिवार को लगातार जिलेवासियों द्वारा शुभकामनाएं दी जा रही है एवं साथ ही साक्षी को उज्ज्वल भविष्य की बधाईयां भी दी जा रही है।

गेट का पूरा नाम ग्रैजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग है। गेट एक ऐसी परीक्षा है जिसके माध्यम से इंजीनियरिंग स्टूडेंट अपने पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला ले सकते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो  किसी अच्छे संस्थान में एमटेक या एमइ में एडमिशन लेते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news