महासमुन्द

प्रेमी युगल ने खाया जहर, दोनों की मौत
19-Mar-2023 1:49 PM
प्रेमी युगल  ने खाया जहर, दोनों की मौत

 खुदकशी से पहले भाई को वाट््सएप कर माफी मांगी 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19 मार्च।
बीते दस साल से महासमुंद में गुजर-बसर करने वाले गरियाबंद के शादीशुदा व्यक्ति ने जिला निवासी एक महिला के साथ कल अपने मूल गांव रोबा गांव के पास सडक़ किनारे खुदकशी कर ली। महिला महुआभांठा महासमुंद की रहने वाली है। 

बीते पांच साल से दोनों में प्रेम संबंध था। घटनास्थल पर ही युवक की कार भी खड़ी मिली। सुसाइड करने से पहले युवक ने अपने भाई को वॉट्सऐप मैसेज भी किया था। जिसमें उसने लिखा है कि कि हम दोनों साथ जी नहीं सके, मगर हम दोनों को साथ में जला देना। हालांकि यह मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है लेकिन महासमुंद में इस मामले को लेकर कोलाहल मचा हुआ है। 

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने मृतक के शव को रोबा गांव लाया। जबकि महिला का शव महुआभांठा में उनके परिजनों को सौंप दी गई। 

मृतक के परिजनों के मुताबिक दोनों में पांच साल से प्रेम संबंध था। दोनों ही शादीशुदा होने के अलावा बाल बच्चे वाले थे। इसलिए उनके इस रिश्ते को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। 

शनिवार की सुबह फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम रोबा में सडक़ किनारे संदिग्ध हालत में दोनों का शव देखा। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक मृतक आनंद राम साहू 43 वर्ष ग्राम रोबा का रहने वाला था। वह गैस एजेंसी का काम करता था। गैस सप्लाई के काम से उसे अक्सर दूसरे जिलों में भी जाना पड़ता था। उसने पिछले 10 सालों से अपना गांव छोड़ दिया था और महासमुंद में पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहने लगा था।

काम के सिलसिले में उसका आना-जाना महासमुंद जिले के महुआभांठा गांव में भी होता था। इसी दौरान उसकी जान-पहचान शादीशुदा और 2 बच्चों की मां देवकी दीवान 38 साल से हो गई और दोनों के बीच संबंध बन गए। दोनों के बीच लगभग 4-5 सालों से प्रेम संबंध था। इसकी भनक 2 साल पहले से दोनों के परिवारों को भी थी। लिहाजा दोनों परिवारों में झगड़े बढ़ गए थे। परिवारों ने दोनों को समझाने की काफी कोशिश भी की थी लेकिन वे तैयार नहीं थे।

आत्महत्या से पहले आनंदराम ने अपने बड़े भाई तेज राम साहू को व्हाटसएप मैसेज किया था। जिसमें लिखा था कि रोज-रोज के झगड़ों और कलह के कारण हमने सुसाइड करने का फैसला किया है। उसने लिखा है कि गलती तो की है, फि र भी अपना बेटा समझकर माफ कर देना। गांव में ही अंतिम संस्कार कर देना। उसने भाई को यह भी लिखा कि अब मैं जिंदगी से तंग आ चुका हूं, और जीना नहीं चाहता। अब मुझमें लोगों की बातें सुन सकने की शक्ति नहीं है। गलती हो गई सो हो गई। मेरे मोबाइल का लॉक खोलने के लिए 4 बार शून्य को टाइप करना, खुल जाएगा। सुसाइड नोट लिखने के बाद आनंद अपनी प्रेमिका के साथ शुक्रवार रात फिंगेश्वर के रोबा गांव आया और यहां दोनों ने जहर खा लिया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news