बेमेतरा

बसनी स्कूल का थर्ड पार्टी आंकलन
19-Mar-2023 2:50 PM
बसनी स्कूल का थर्ड पार्टी आंकलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 मार्च।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की टीम ने बेमेतरा विकास खंड के शासकीय प्राथमिक शाला बसनी का थर्ड पार्टी आंकलन किया। इससे पूर्व विद्यालय द्वारा स्वआंकलन कर पोर्टल में एंट्री कर थर्ड पार्टी निरीक्षण के लिए आमंत्रित किया गया था।
स्कूल में कक्षा पहली से पांचवी तक सभी बच्चों का विषय अनुरूप सभी विद्यार्थियों का दक्षता आंकलन टूल्स के माध्यम से किया गया। सभी कक्षाओं के छात्रों ने दक्षता आंकलन में उत्साह पूर्वक भाग लिया और निरीक्षकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर सहजता पूर्वक दिया। सुघ्घर पढ़वईया अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बसनी संकुल केन्द्र मटका में कक्षा 1-5 तक डाइट (ब्लाक) निरीक्षण दल के द्वारा निर्धारित 90 दक्षताओं का आंकलन किया गया। प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग की शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए शासन द्वारा शिक्षक को स्व प्रेरित होकर कार्य करने के लिए विद्यालय की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए एक अभिनव पहल की जा रही है।

इस योजना के तहत विद्यालय में बच्चों की सौ फीसदी उपस्थिति को सुनिश्चित करते हुए सभी बच्चों में दक्षताओं को पूर्ण करते हुए गुणवत्ता हेतु शिक्षण कार्य किया जा रहा है। विद्यालय बच्चों स्वआकलन कर निरीक्षण हेतु चुनौती पेश करनी थी इसी के तहत डाइट की टीम थर्ड पार्टी आकलन के लिए विद्यालय पहुंची। इस थर्ड पार्टी आंकलन निरीक्षण टीम में बेमेतरा ब्लाक से बीआरपी सतीश शर्मा, एबीईओ जी एस ठाकुर, जिला नोडल अधिकारी और डाइट व्याख्याता जी एल खुटियारे, श्रीमती कीर्ति घृतलहरे तथा सीएसी उद्धव कुमार साहू सोनलाल चंद्राकार एवं सुरेश कुमार साहू सहित प्राथमिक शाला बसनी के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news