दुर्ग

बोट में मोटर पंप लगाकर अवैध तरीके से हो रहा था रेत खनन
19-Mar-2023 3:24 PM
बोट में मोटर पंप लगाकर अवैध तरीके से हो रहा था रेत खनन

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने पकड़ा,  बोट और रेत जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 19 मार्च।
दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक में ग्राम सिपकोना में खारुन नदी के किनारे बोट में मोटर पंप लगाकर अवैध तरीके से रेत का खनन किया जा रहा था। इस बात की सूचना प्रशासन को मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई।
कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी को दिए और मौके पर पहुंचकर राजस्व विभाग एवं पुलिस की टीम ने  बोट जब्त की और 700 घन मीटर रेत भी जब्त की।

जानकारी देते हुए एसडीएम विपुल गुप्ता ने बताया कि लगातार अवैध खनन की मॉनिटरिंग की जा रही है। आज सिपकोना से आई सूचना मिलते ही तत्काल अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि मोटर बोट में पंप लगाकर अवैध खनन किया जा रहा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर बोट जब्त की है, साथ ही स्थल से 700 घनमीटर रेत भी बरामद हुई है।

कार्रवाई के दौरान तहसीलदार प्रकाश सोनी एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। एसडीएम ने बताया कि रेत के अवैध खनन पर प्रशासन द्वारा निरंतर कार्रवाई जारी है। इस संबंध में सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news