नारायणपुर
जल संसाधन विभाग के कार्यों का निरीक्षण
19-Mar-2023 3:26 PM

नारायणपुर, 19 मार्च। कलेक्टर अजीत वसन्त ने जल संसाधन संभाग द्वारा संपादित मनरेगा/अभिशरण मद से कराए गये कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि जल संसाधन विभाग द्वारा कराए गये नहर मरम्मत एवं अन्य कार्यों से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचना आसान हो गया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चेचन पारा स्टॉप कम काजवे मरम्मत कार्य (9 गेट) तेलसी माइनर का सीसी लाईन कार्य (आरडी0 से 800 मीटर तक) एवं बिंजली जलाशय से आरडी 600 मीटर के दायें कुलापे से वाटर कोर्श (काडा नाली) कार्यों का निरीक्षण किया।