बेमेतरा

भवन का किया भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 मार्च। श्रद्धा और उत्साह के साथ गांव-गांव में भक्त माता कर्मा की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। माता कर्मा शक्ति एवं भक्ति की प्रतीक हैं। यह बातें ग्राम कदंई में आयोजित परिक्षेत्र भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में विधायक आशीष छाबड़ा ने कही। इस मौके पर उन्होंने विधायक निधि से स्वीकृत परिक्षेत्र साहू समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन भी किया। भवन निर्माण के लिए 6.50 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जयंती के दौरान गांवों में कलश यात्रा और शोभा यात्रा निकालने की भी परंपरा है। इसके माध्यम से भक्त माता कर्मा, भगवान श्रीकृष्ण और बलभद्र का स्मरण करते हैं। भगवान जगन्नाथ के भोग के रूप में खिचड़ी का प्रसाद भी वितरित किया जाता है। साहू समाज मेहनत करने वाला और विकास की राह पर आगे बढऩे वाला समाज है। प्रदेश सरकार भक्त माता कर्मा, दानवीर भामाशाह के बताए हुए मार्गों में चल रही है। साहू समाज के भाई-बहन काफी मेहनती हैं। सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, शिक्षा आदि सभी क्षेत्र में वे अपनी सेवा दे रहे हैं। यह समाज प्रगतिशील है। संगठन के अलावा अनेक सामाजिक बुराइयों को दूर करने के साथ ही मितव्ययिता के लिए अनेक उदाहरण पेश किए है। समाज के लोगों से रूढि़वादी परंपराओं को समाप्त करने और शिक्षा को बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही विधायक निधि से स्वीकृत साहू समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50 लाख रुपए के विकास कार्य का नारियल तोडक़र भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर श्यामलाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला,भागवत साहू, अजय ठाकुर, जितेन्द्र साहू, अशोक पटेल, धनराज बंजारे, कृष्णा साहू अध्यक्ष, तुम्मन साहू,बालराम साहू, दुर्गाराम साहू, उमेश बघेल, गंगाधर देशलहरा, भुवनेवरी राय सरपंच, प्रीति साहू सरपंच, कल्याणी साहू सरपंच, अर्जुन साहू, ऋषि साहू, माधव साहू, गुनाराम साहू, सुरेश साहू, टिकम साहू,कांशीराम साहू, मधु साहू, बिसेलाल साहू, कृष्णा साहू, मनहरन साहू, प्रेमलाल साहू, दीपलाल साहू, नरेंद्र,कमल साहू उपस्थित रहे।