बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 मार्च। जिले के पलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिनौरी अमेरा के बीच में माउंट लिट्रा स्कूल के पास कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार कमल कसार ( 51 वर्ष)की मौत हो गई। वहीं बाइक के पीछे बैठी महिला घायल हो गई हैै। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद वह खेत में जा पलटी गई। कार सवार मौके से फरार बताया जा रहा है। घायल महिला शिवकुमारी मारकंडे का पलारी के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना समय 16 मार्च रात करीब 10.30 बजे ग्राम बिनौरी अमेरा थाना पलारी के बीच घटित हुई है। प्रार्थी अपने मामा के घर ग्राम छेरकाड़ीह मिलने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 22 एम 1106 में पड़ोसी कमल कसार निवासी लोहिया नगर बलौदाबाजार के साथ गई हुई थी, वापसी के दौरान बिनौरी एवं अमेरा के बीच पीछे से लापरवाही पूर्वक तेज गति से आ रहेे कार क्रमांक सीजी 22 एच 6622 के चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर दी। इससे मोटरसाइकिल चालक व प्रार्थी या नीचे गिर पड़े, जबकि कमल कसार के सिर के ऊपर से कार गुजर जाने के चलते उसके सिर में अत्यधिक चोटे आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मामले में पुलिस द्वारा आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 279 337 304 ए भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।