दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 19 मार्च। महादेव ऐप के लिए एकाउंट मुहैया कराने सटोरियों के साथ काम कर रहे 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर उनके घर से बैंक चेक बुक, एटीएम एवं मोबाईल जब्त किया गया। प्रकरण में अन्य आरोपी विकास फरार है, जिसकी पता तलाश जारी है।
शहरी क्षेत्र में लगातार बढ़ते हुए ऑनलाईन सट्टा अपराधों पर अंकुश लगाने एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर सीएसपी निखिल राखेचा से प्रशांत कुमार (33 वर्ष) केम्प-1 ने लिखित शिकायत की थी कि वह डीडी फुड्स नगपुरा में सेल्समैन का काम करता है और उसकी कंपनी का आफिस मुकुट नगर दुर्ग में है।
कंपनी के द्वारा रायपुर मे फ्रैंचाईजी शाखा का प्रारंभ किया गया था, जहां पर 18 नंबर रोड, केम्प-1 छावनी का निवासी विकास कुमार सेल्समैन का कार्य करता था। उसी काम के सिलसिले में मुकुट नगर दुर्ग ऑफिस में आने जाने के दौरान प्रशांत का परिचय विकास कुमार से हुआ था। विकास कुमार के द्वारा प्रशांत को नवंबर 2022 में बताया गया कि उसका पैसा कहीं रुका हुआ है और उसे पैसे की जरूरत है, इसलिए वह अपना बैंक खाता और चेक दे ताकि उसमें रूपये मंगवा कर वह प्राप्त कर सके।
प्रशांत ने 8 नवंबर 2022 को इस्पात क्लब के सामने सेक्टर-2 भिलाई में विकास कुमार को अपने एक्सिस बैंक शाखा सुपेला का एकाउंट पे चेक दिया। इसके कुछ दिनों बाद विकास ने बताया कि तुम्हारे दिए हुए चेक से रूपया नहीं निकल रहा है।
रूपया निकालने के लिए तुम्हारे डाक्यूमेंट की जरूरत है, विकास के जिद करने पर प्रशांत ने अपना आधार कार्ड, पैनकार्ड, फोटो, कोरे कागज में हस्ताक्षर कर अपने व्हाट्सएप मोबाईल नंबर के माध्यम से विकास कुमार के मोबाईल व्हाट्सएप में भेजा था। उसके बाद विकास ने एक्सिस बैंक शाखा सुपेला के बैंक चेक का उपयोग कर रूपयों का लेनदेन किया।
प्रशांत को बाद में विभिन्न माध्यमों से पता चला कि विकास कुमार एवं उसके साथियों द्वारा उसके बैंक खाता एवं चेक का बेईमानीपूर्वक महादेव ऐप ऑनलाईन सट्टा में रूपयों का लेनदेन हेतु उपयोग किया गया है। पुलिस ने गवाहों का कथन लिया गया और घटना स्थल का नजरी नक्शा तैयार कर आरोपियों को पकड़ पूछताछ की। आरोपियों से धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के अंतर्गत मेमोरेण्डम कथन लिया गया।
मेमोरेण्डम कथन के आधार पर आरोपियों की निशानदेही पर उनके घर से बैंक चेक बुक, एटीएम एवं मोबाईल जब्त किया गया। प्रकरण में अन्य आरोपी विकास फरार है, जिसकी पता तलाश जारी है।
महादेव ऐप के लिए एकाउंट मुहैया कराने सटोरियों के साथ काम कर रहे आरोपी नविन्दर सिंह उर्फ लक्की (22 वर्ष) निवासी सेक्टर-4 भिलाई, राजबीर सिंह उर्फ चिन्टू (23 वर्ष) सुपेला और रजत साहनी उर्फ हडिय़ा (25 वर्ष) निवासी सुपेला को धारा 420, 34 और आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।