राजनांदगांव

राजनांदगांव, 19 मार्च। महाराष्ट्र शासन द्वारा संचालित एलीमेंट्री एवं इंटरमीडियेट ड्राईंग ग्रेड परीक्षा में यामिनी क्रीडा एवं कला केंद्र के छात्र-छात्राओं ने शानदार सफलता हासिल की। परीक्षा केंद्र स्टेट हाईस्कूल के प्राचार्य एनएस पट्टा के माध्यम से यामिनी क्रीड़ा एवं कला केंद्र के अध्यक्ष रितेश देवांगन ने बताया कि संस्था में एलीमेंट्री एवं इंटरमीडियेट का परीक्षा परिणाम शानदार रहा ।
एलीमेंट्री परीक्षा में काव्य देवांगन, श्रेया शिरके, तेजस देवांगन ‘ए ’ ग्रेड से उत्तीर्ण रहे। जबकि अंशिका वाडेकर, मनतशा इकबाल, मेघज देवांगन, प्रज्ञा हरिवंश, नंदिता हरिवंश सभी ‘बी’ ग्रेड एवं ताकेश्वरी यादव, कलावती देवांगन भी उत्तीर्ण होने मे सफल रहे। इसी प्रकार इंटरमीडियेट परीक्षा मेें देवेश राऊड, फागेश्वर धु्रव, ‘ए’ ग्रेड से उत्तीर्ण रहे। जबकि पलक देवांगन, भारत कुमार, मंयक देवांगन, मनीप्रकाश कोसरिया व भूपेश कुमार कोसरे सभी ‘बी’ ग्रेड में सफल रहे। इस सफलता पर सुनील भागवत, रीतेश देवांगन, पूनाराम यादव, राकेश यादव, गजानन पाटिल, जयेश मुदलियार, आशीष यादव, अजय चौरसिया, आशीष श्रीवास्तव, सेविता देवांगन, आकांक्षा बघेल, भावना राऊड, प्राची जामुरकर, दीपिका धु्रवे, पारूल डुभंरे, चित्रा महिलांगे, प्रज्ञा पाल, उदेराम देवांगन, भीष्म देवांगन, उमाशंकर साहू, विमल शर्मा, राहुल सोनसाकरा, आदर्श गुप्ता तरूण भास्कर गुप्ता, मनीष यादव ने शुभकामनाएं दी।