दुर्ग

मिनी माता चौक पुलगांव, फुटपाथ पर कब्जा कर दुकान लगाने वालों को निगम ने हटाया
19-Mar-2023 3:44 PM
मिनी माता चौक पुलगांव, फुटपाथ पर कब्जा कर दुकान लगाने वालों को निगम ने हटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 19 मार्च। नगर निगम फाइट द बाइट अभियान का एक बड़ा हिसा है। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के आदेश व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर मोर शहर मोर जि मेदारी एवं फाइट द बाईट मुहिम के अन्तर्गत दुर्ग नगर निगम में प्रतिदिन वार्ड वार अभियान चल रहा है।

इन गतिविधि पर विशेष फोकस किया जा रहा है जिंसमे प्रतिदिन नालियों की तली की सफाई, सार्वजनिक क्षेत्र की सफाईए लगातर झाडिय़ों की कटाई, बाजार क्षेत्रो में दुकानदारों द्वारा झिल्ली पन्नी बेचने पर  टीम द्वारा कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लिया जा रहा है और मुक्कड़ की सफाई मच्छर उन्मूलन कार्य एवं मौसमी  बीमारियों के रोकथाम के लिए विशेष फोकस, सडक़ों पर सी एंड डी मलबे की साफ -सफाई किया जा रहा है।

मिनी माता चौक पुलगांव के आस पास से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। रोका-छेका शहर के मु य चौक चौराहों व गलियों से आवारा मवेशियों को पकडक़र गौठान में छोड़ा गया। शहर क्षेत्र के नहर नालाओ की सफाई के साथ-साथ यातायात व्यवस्थित के अलावा चौक चैराहो के पोल से बैनर पोस्टर हटाने का कार्य किया गया। पुलगांव मिनी माता चौक से अमले ने सडक़ फुटपाथ में समान फैलाकर अनाधिकृत रूप से व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कारर्वाई की गई। स्थल से हटाकर सडक़, फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त कराया। अवैध रूप से सडक़ के किनारे व फुटपाथ पर कब्जा कर पान ठेलेएफल ठेले, कपड़े दुकान के बाहर समानए कपड़े व अन्य सामग्रियों को फैलाकर दुकानें लगाई जा रही थी।

सडक़, फुटपाथ पर मु य मार्ग के किनारे दुकानें सजाने से अनावश्यक भीड़ एकत्रित होती थीए इससे सडक़ दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी और आम नागरिकों एवम वाहन चालकों को आवागमन में असुविधा होती थी। शहर भ्रमण के दौरान आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने उक्त स्थल का निरीक्षण भी किया। निगम के अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई करते हुए अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, सहायक भवन निरीक्षण विनोद मांझी द्वारा सडक़ व फुटपाथ में दुकान लगाने लोगों को समझाइश दी गई।दिन निर्धारित कर पहुंच रहा दल अभियान में वार्डो के घरों में अब तक स्वास्थ्य विभाग और निगम की टीम पहुंच रही है।

निगम स्वास्थ्य विभाग कूलर आदि के साथ ही ऐसी जगहों पर जहां जलस्रोत होने की संभावना है नष्ट किये जाने की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान भुवनदास साहू, शशिकांत यादव, ईश्वर वर्मा सहित टीम अमला मौजूद रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news