दुर्ग

दुर्ग, 19 मार्च। शहीदे आज़म भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर नवदृष्टि फाउंडेशन द्वारा 23 मार्च को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दुर्ग जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में किया जा रहा है। नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों ने इस शिविर को सफल बनाने तैयारी शुरू कर दी है। रक्तदान हेतु इच्छुक लोगों का पंजीयन शुरू किया गया है जो पंजीयन करवाना चाहते हैं वह वह 8839324601, 98271906301 ,982790500 पर सम्पर्क कर पंजीयन करवा सकते हैं।
हरमन दुलई ने कहा रक्तदान अपने शहीदों को श्रद्धांजलि देने का बेहतर माध्यंम है नई पीढ़ी को अपने शहीदों के इतिहास भी पता चलेगा व समाज के प्रति उनके दायित्व का भी आभास होगा।
मुकेश राठी ने जानकारी दी रक्तदान करने वाले रक्तदानियों हेतु एक व्हाट्सएप्प ग्रुप भी बनाया गया है जिसमें रक्तदान हेतु मार्गदर्शन व अन्य जानकारियां भी दी जाएँगी जो भी इस ग्रुप से जुडऩा चाहे नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों से सम्पर्क कर ग्रुप में एड हो सकता है।
रितेश जैन ने जानकारी दी इस रक्तदान शिविर में हमें माहेश्वरी रक्तदान सेवा,सेवक डायग्नोस्टिक,माहेश्वरी समाज दुर्ग एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है
नव दृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,किरण भंडारी, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,उज्जवल पींचा ,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,राजेश पारख,पियूष मालवीय,विकास जायसवाल मुकेश राठी,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ ,सूरज साहू संतोष राजपुरोहित,चेतन जैन,दीपक बंसल,जितेंद्र कारिया,अभिजीत पारख,सपन जैन,मोहित अग्रवाल से सम्पर्क कर जानकारी ली जा सकती है