राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मार्च। अज्ञात व मानसिक रूप से कमजोर महिला को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम तोरनकट्टा में 2-3 दिन से घूम रही एक नेपाली महिला उम्र लगभग 30-35 साल जो मानसिक रूप से विक्षिप्त थी, जिसे 9 मार्च को रात्रि 10 बजे ग्रामीणों की सूचना पर डायल-112 के माध्यम से थाना लाकर सखी सेंटर राजनांदगांव ले जाया गया था, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त होने पर उचित ईलाज हेतु मेंटल हास्पिटल देवादा के डॉयरेक्टर डॉ. गुप्ता से चर्चा कर हास्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उन्होंने अपना नाम मंजू पति राधेश्याम ग्राम भेलभरिया उत्तरप्रदेश की रहने वाली बताई। इसके अतिरिक्त कुछ नहीं बता पा रही थी।
गूगल मैप के माध्यम से भलभरिया गांव से संबंधित कोठीभाठ थाना क्षेत्र होना पाया गया, जहां उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क कर उसके पति राधेश्याम की जानकारी मिली जो तमिलनाडु के किसी कंपनी में मजदूरी करता है, जिसे मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना देकर सोमनी थाना तलब किया। 4-5 दिन के उपचार से मंजू की मानसिक हालत में सुधार पाया गया। 18 मार्च को उक्त महिला को उसके पति को सकुशल सुपुर्द किया।