धमतरी

कुरुद में निकली माता कर्मा की कलश यात्रा, नेताओं ने किया स्वागत
19-Mar-2023 3:51 PM
कुरुद में निकली माता कर्मा की कलश यात्रा, नेताओं ने किया स्वागत

कुरुद, 19 मार्च। कुरूद साहू समाज द्वारा भक्त शिरोमणि माता कर्मा की शोभा व कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई । जिसका सियासी पार्टियों द्वारा फूल बरसाकर जगह जगह स्वागत किया गया।  
शनिवार को चंडी मंदिर से मां कर्मा की शोभा यात्रा निकाली गई। ठीक उसी समय बारिश शुरू हो गई, लेकिन माता कर्मा के अनुयाई युवाओं ने नाच गाकर मौसम को धत्ता? बता दिया। पुराना बाजार चौक में फूलो की बारिश कर कांग्रेसी नेता प्रहलाद चन्द्राकर, नीलम चन्द्राकर, तपन चन्द्राकर, तारणी चन्द्राकर,आशीष शर्मा,संध्या कश्यप, रमेश्वर साहू,मंजू प्रमोद साहू,रजत चन्द्राकर, डुमेश साहू, राघवेंद्र सोनी,देवव्रत साहू,,राम प्यारे, तुकेश साहू आदि ने माता कर्मा को नमन कर साहू समाज को शुभकामनाएं दी। बताया गया कि भाजपा नेता कुरुद की बजाय बगौद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे इसलिए नगर में विपक्ष की ओर से शोभायात्रा का स्वागत नहीं हो सका।बाहरहाल इस बार साहू समाज द्वारा एक ही तिथि पर सब जगह जंयती मनाई गई, जिसके चलते नेताओं को जगह जगह समाजिक मंच में शामिल होकर अपनी राजनीति चमकाने का अवसर नहीं मिला ।


अन्य पोस्ट