रायपुर

तुगलक बने अफसरों के आगे मजबूर शिक्षक और विद्यार्थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 मार्च। ठीक परीक्षा के इन दिनों में एक ऐसे स्कूल भवन को तोडऩे का फैसला किया गया है जिसमें तीन स्कूल और एक कालेज लगता है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने रविवार सुबह निरीक्षण कर इस भवन को खाली कर संचालित स्कूलों - कालेज को शिफ्ट करने कह दिया है।
यह तुगलकी फैसला जिला शिक्षा विभाग ने लिया है। सूत्रों ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला गुढिय़ारी शुक्रवारी बाजार अ के मूल भवन को तोडऩे का फैसला किया गया है। इस स्कूल में शशिबाला कन्या हायर सेकंडरी और नवीन पूर्व माध्यमिक शाला स्टेशन वार्ड के साथ एक कालेज भी लगता है। दो दर्जन वाले इस भवन में सुबह कालेज और प्राथमिक विद्यालय,और दोपहर को बालक मिडिल स्कूल और कन्या स्कूल की कक्षाएं लगाई जाती हैं। इस तरह से इस एक भवन में एक हजार विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। और इन दिनों अधिकांश की परीक्षाएं चल रही है। कुछ दिन पहले विधायक विकास उपाध्याय ने शिक्षा अधिकारियों के साथ नया भवन बनाने की दृष्टि से स्कूल का निरीक्षण किया था।
उन्होंने स्कूलों और कॉलेज के प्राचार्य, हेडमास्टर से कहा था कि इसे तोडक़र नया भवन बनेगा। इसलिए शिफ्टिंग की तैयारी करें। बताया जा रहा है कि पिछले एक डेढ़ माह से स्कूल में आवश्यक रिपेयरिंग का काम चल रहा है। इस पर 48 लाख रूपए खर्च किए जा रहे हैं। और अब नये भवन के लिए इसे तोड़ दिया जाएगा। यानी पूरे 50 लाख रूपए पानी में डाल दिए जाएंगे या आपस में बंदरबांट कर लिया जाएगा। बहरहाल इन तीन स्कूल और कालेज को पास के ही मंगलबाजार प्रायमरी स्कूल में शिफ्ट किया जाना है। मात्र 7-8 कमरों वाले इस स्कूल में एक हजार विद्यार्थी कैसे पढ़ेंगे।यह समझ से परे है। इसके लिए रविवार को बीईओ संजय पुरी गोस्वामी ने दोनों स्कूलों का निरीक्षण कर शिफ्टिंग की तैयारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान शुक्रवारी बाजार और मंगलबाजार स्कूल के हेडमास्टर और सभी शिक्षक मौजूद रहे। सभी ने परीक्षाएं चलने का हवाला देते हुए उसके बाद शिफ्ट करने की बात कही। किंतु जनप्रतिनिधियों के आगे नतमस्तक अफसरों को शिक्षकों और बच्चों की दिक्कतों से कोई लेना देना नहीं है।
इस संबंध में डीईओ आर एल ठाकुर ने तो फोन रिसीव ही नहीं किया ?। बीईओ संजय पुरी गोस्वामी ने बताया कि बहुत ज्यादा समस्या नहीं है। मंगलबाजार स्कूल में 10 कमरे हैं वहां दो पालियों में शुक्रवारी बाजार और स्टेशन वार्ड स्कूल की कक्षाएं संचालित की जा सकती हैं। शशिबाला कन्या शाला की कक्षाएं तिलकनगर आत्मानंद स्कूल में और कालेज के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने जनता कालोनी में भवन देखा है। और फिर अभी बोर्ड परीक्षा समाप्ति पर है और फिर 6,7,8,9और 11 वीं के लोकल एग्जाम भर होने है। शासन के निर्देश पर शिफ्टिंग किया जाना है।