रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 मार्च। राहुल गांधी के श्रीनगर में दिए गए बयान को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर के उनके घर जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अनेक जगह यह बातें आई, लेकिन इनको परेशान करना है।
बघेल कांकेर रवाना होने से पहले मीडिया से रू-ब-रू थे।इस दौरान उन्होंने कहा संसद में बने गतिरोध का जिक्र करते हुए कहा कि अडानी के मामले में बोलने नहीं दे रहे हैं। पहली बार हो रहा है कि संसद को सत्ता पक्ष चलने नहीं दे रहा।सदन चलता तो अडानी के बारे में चर्चा होती है। यह षड्यंत्र है।
कानून मंत्री किरण रिजिजू के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रिजीजू कह रहे हैं कि न्यायालय विपक्ष की भूमिका निभा रहा, यह न्याय पालिका को धमकी है जस्टिस लोया प्रकरण का क्या हुआ, कर्नाटक बीजेपी विधायक के घर पैसा मिला उसको अग्रिम जमानत मिल जाती है। जो चीफ जस्टिस थे, वो आज भारत विरोधी है, यह सोच प्रजातंत्र के लिए हानिकारक है।
हिन्दु राष्ट्र की मांग को लेकर रायपुर में संतो की सभा पर सीएम ने कहा कि संतो को यह मांग केन्द्र सरकार से करनी चाहिए भाजपा झूठ का महल खड़ा करके बहुत सारे साधू संत भाजपा समर्थित है। जो जनता को बरगला रहे हैं। इसलिए यहां मांग के बजाए साधू संतो को केन्द्र के पास जाना चाहिए। अमित शाह कहते हैं देश संविधान से चलेगा। वे 25 मार्च को बस्तर आ रहे हैं। यह मांग उनसे मिलकर करना चाहिए।
रमन पर हमला
पीएम आवास पर उन्होंने कहा रमन सिंह ने झूठ बोला था। 16 लाख आवास कहां से आ गए। सात लाख आवास के लिए हमने बजट में 32 सौ करोड़ रूपए रखा है। एक अप्रैल से सर्वे शुरू होगा जो पात्र होंगे उन्हें आवास देंगे। रमन सिंह के 6 सौ करोड़ राशन दूकान के आरोप पर बघेल ने कहा कि उनके कार्यकाल के सारे घोटालों पर हमारी सरकार कार्यवाही कर रही है। जिन दूकानों में राशन कम पाया गया उन्हें नोटिस दी गई है। और एफआईआर भी करा रहे हैं। रमन सिंह जो घोटाले की बात कर रहे हैं। वो निराधार है।