रायगढ़

नैनियो ने हालत से लड़ रैप सांग में बनाया मुकाम, कुछ नया कर गुजरने के जुनून ने बनाया कलाकार
19-Mar-2023 4:42 PM
नैनियो ने हालत से लड़ रैप सांग में बनाया मुकाम, कुछ नया कर गुजरने के जुनून ने बनाया कलाकार

छत्तीसगढ़ के मशहूर रैप सिंगरों में अब हो चुका शुमार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 मार्च।
रायगढ़ जिले के कलाकार आज की स्थिति में अलग अलग कला की विधि से जिले का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़े रहे, पर आज भी जिले में ऐसे कुछ कलाकार हैं, जिनमें हुनर तो बहुत है, पर उस हुनर को सही प्लेटफार्म नहीं मिलने की वजह से ऐसे कलाकार अपने हालातों से मजबूर होकर भी कला की नगरी रायगढ़ जिले में अपने हुनर के दम पर लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
 आज हम बात कर रहे हैं शहर उर्दना पुलिस लाईन में रहने वाले उस युवा कलाकार नानक सिंह (नैनियो) की, जिसने हालातों से लड़ते हुए वो मुकाम हासिल किया, जहां तक पहुंचना हर किसी को बात नहीं।  

युवा कलाकार नानक सिंह ने बताया कि बचपन से म्यूजिक और डांसिंग का शौक था, लेकिन आगे ये सब करना है सोचा नहीं था, 2011 में मेरा एक्सीडेंट हुआ, जिसमें मंै 2 फ्लोर से गिरा था और इस दौरान मेरा लेफ्ट पैर डैमेज हुआ। 2008-09 में सिंगिंग और डासिंग में रूचि थी। इस दौरान बोही मिया (पंजाबी रैपर स्टार) को देखने के बाद लगा, ये कुछ अलग है और मुझे भी यही करना है तब से मैं इस लाईन में जुड़ा हूं। घर वाले चाहते थे कि आगे पढ़ाई कर डॉक्टर या फिर इंजीनियर बनूं, लेकिन एक्सीडेंट में पैर डैमेज होने के बाद अंदर से टूट चुका था और इस दौरान मेरे दोस्त भी मेरा उत्साह बढ़ाए कि रैप कर सकता है उसमें फोकस कर, तब में मंै इस लाईन में जुड़ा हंू।  

युवा कलाकार नानक सिंह ने यह भी बताया कि मंै अभी सांई सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप में 12 घंटे तक जॉब करता हूं, और अपने सभी गाने वहीं जब भी टाईम मिलता है लिखता हूं, मेरे बॉस राजू गुप्ता जानते हैं कि मंै रैप सांग लिखता हूं और गाता और उनका हमेशा मुझे सहयोग मिलता रहा है।

नानक सिंह ने बताया कि रायगढ़ मेरी जान सांग के बाद मुझे रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर से काम के लिए ऑफर आया और मंै वहां जाकर भी काम कर चुका हूं। यू-ट्यूब में 1.4 मिलियन यानी 14 लाख व्यू के बाद भी बहुत सारे फोन आए मैसेज आए और आज भी कई जगह से काम करने का ऑफर मिलता रहा है। अभी मेरे यू ट्यूब चैनल में मेरे खुद के लिखे और गाये हुए 19-20 गाने से पूरे प्रदेश की जनता से हमेशा मुझे प्यार दिया है, मै सभी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news