रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 मार्च। रायगढ़ शहर के कई वार्डों में जल आवर्धन योजना के पानी का पाईप डालने के लिये सडक़ किनारे गड्ढे खोदे गए हैं, पर लापरवाही के कारण गड्ढो को भरे नही जाने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के कई वार्डों में एक तरफ जहां बनी बनाई सडक़ पर अब गड्ढे खोदकर सडक़ को अस्त-व्यस्त कर दिया गया है। जिसके कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर शहर के वार्ड नं. 10 में फिल्टर प्लांट व बोर्ड क्लब के सामने सडक किनारे करीब 20 फीट का गड्ढा करीब सप्ताह भर पहले खोदा गया था। लगभग ढाई फीट गहरे इस खड्ढ को खोदने के बाद उसी हालत में छोड़ दिया गया है। इस मार्ग पर शाम ढलते ही स्ट्रीट लाईट नहीं जलने के कारण मार्ग पर अंधेरा रहता है, ऐसे में दुपहिया चालक कभी भी इस गड्ढे में गिरकर चोटिल हो सकते हैं। लगता है कि जल आवर्धन के ठेकेदार द्वारा गड्ढे खुदवाकर भुला दिया गया है। जो इन दिनों दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है।