रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 मार्च। वन मंडल धरमजयगढ़ के छाल रेंज में स्थित कीदा गांव के बीच बस्ती में आज सुबह करीब 6 बजे के आसपास एक नर हाथी आ धमका, जिसके बाद ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया।
गांव के ग्रामीण जंगली हाथी को देख उसे खदेडऩे की कोशिश करते रहे और काफी हो हल्ला के बाद किसी तरह हाथी को जंगल की तरफ भगाया गया। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबरे नहीं आई लेकिन इस तरह अचानक दंतैल हाथी के रिहायशी इलाके में आमद के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है।
विदित रहे कि वन मंडल धरमजयगढ़ के विभिन्न इलाकों में कई जंगली हाथियों का झुंड अलग अलग विचरण कर रहा है जिससे अनहोनी की आशंका बनी हुई है। हाथी रहवास वाले कई गांव के ग्रामीण इन दिनों हाथियों के धमक से जहां सहमें हुए हैं वहीं गांव के युवा रात के समय रतजगा करके निगरानी भी करते हैं।