रायपुर
नशा उतरते ही उठाईगिरीचोरी में तब्दील
19-Mar-2023 6:22 PM

रायपुर, 19 मार्च। शहर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में बीती रात हुई 16 लाख रुपयों की उठाईगिरी की शिकायत फर्जी निकली। पाइप ठेकेदार विवेक झा से पूछताछ में 1लाख 35 हजार नगदी और एक लैपटॉप की हुई चोरी।ठेकेदार विवेक झा नशे में पुलिस को गुमराह कर रहा था । डीडी नगर पुलिस चोरी का मामला दर्जकर अज्ञात उठाईगिरो की तलाश कर रही है।