रायपुर
बजाज आटो पार्ट्स की दूकान से की थी चोरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 मार्च। पिछले पखवाड़े आटो पार्ट्स की दुकान से डेढ़ क्विंटल केबल वायर चोरी करने वाले चार युवकों को आमानाका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शांति निकेतन अपार्टमेंट चौबे कालोनी निवासी शशिकांत मूंदड़ा ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस के मुताबिक शशिकांत बजाज कम्पनी के आटो पार्ट्स के अधिकृत विक्रेता हैं। उनकी शाप पुराना आमानाका थाना के पास आर्शीवाद हॉस्टल के सामने डूमर तालाब रायपुर डी आटो के नाम से है। बीते 6 मार्च को ऑफिस के गार्ड ने फोन कर बताया कि आफिस में चोरी हो गई है। शशिकांत ऑफिस जाकर देखा तो पहले मंजिल के शटर का ताला टूटा हुआ था। और अंदर केबिन और स्टोर रूम का भी ताला टूटा हुआ था। तीनों जगहों से केबल एवं वायर तथा बाहर में पडे कुछ मशीनों के भी वायर नहीं थे।
इस पर पुलिस धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध पड़ताल शुरू की। पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के साथ ही मुखबीर भी लगाए । इसी दौरान आरोपियों के संबंध में जानकारी मिलने पर तेलीबांधा निवासी समीर नगरिया को पकड़ा । कड़ाई से पूछताछ करने पर समीर नागरिया ने अपने अन्य तीन साथी अमन गोपाल, गुज्जर गोपाल एवं बट्टू यादव उर्फ आदि यादव सभी तेलीबांधा निवासी के साथ मिलकर चोरी स्वीकारी। पुलिस ने इन तीनों को भी गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की लगभग 1.5 क्विंटल केबल एवं वायर कीमती लगभग 01 लाख रूपए जप्त किया ।