रायगढ़

दहेज की मांग से प्रताडि़त नव विवाहिता की थी खुदकुशी, पति गिरफ्तार
19-Mar-2023 7:13 PM
दहेज की मांग से प्रताडि़त नव विवाहिता की थी खुदकुशी, पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 19 मार्च। दहेज की मांग से प्रताडि़त नव विवाहिता खुदकुशी की थी। पुलिस ने पति को दहेज हत्या के आरोप में  गिरफ्तार कर लिया है।

थाना चक्रधरनगर अंतर्गत ग्राम सम्बलपुरी में एक मार्च की रात्रि नव विवाहिता अरूणा राठिया (21 वर्ष) सम्बलपुरी थाना चक्रधरनगर अपने कमरे में पंखा लगाने वाले  सीलिंग कडी में स्कार्फ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

मृतिका नव विवाहिता होने से न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग पंचनामा कर शव का पोस्ट मार्टम कराया गया। मर्ग जांच दौरान घटन को लेकर मृतिका के माता-पिता, बड़ी बहन, गवाह बताये कि अरूणा राठिया (मृतिका) का विवाह मई 2022 में योगेद्र राठिया निवासी सम्बलपुरी के साथ सामाजिक रिति रिवाज से हुआ था। अरूणा का पति योगेद्र राठिया दहेज में सोफा सेट, मोटरसायकल, फ्रीज नहीं लाये हो कहकर उसके साथ क्रूरतापूर्वक व्यवहार करते हुये गाली गलौज मारपीट करता था जिसे अरूणा अक्सर अपने मायके बताती थी।

घटना दिनांक को भी सुबह अरूणा से उसका पति योगेन्द्र दहेज की बात को लेकर मारपीट कर रहा था, अरुणा अपनी दीदी को फोन कर उसका पति मारपीट कर बहुत परेशान कर रहा है पति के घर में रह नहीं पाएगी किसी को भेजकर मायके ले जाओ कहकर मोबाइल पर बता रही थी, जिसे सुनकर योगेन्द्र और मारपीट किया।

योगेन्द्र राठिया लगातार सोफा सेट, मोटरसायकल फ्रीज, की मांग को लेकर अरूणा को क्रूरतापूर्वक व्यवहार कर उसे प्रताडि़त करता था जिससे तंग आकर उसी रात अरूण अपने कमरे में फांसी लगा ली। मर्ग जांच से मृतिका के पति योगेद्र राठिया के विरूद्ध 17 मार्च को दहेज हत्या (धारा 304-बी भादवि) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

घटना की जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिनव उपाध्याय को प्राप्त होने पर केस डायरी अपने हस्ते लेकर तत्काल चक्रधरनगर थाने के स्टाफ के साथ ग्राम सम्बलपुरी जाकर आरोपी योगेन्द्र राठिया (26 वर्ष) संबलपुरी थाना चक्रधरनगर को हिरासत में लेकर आये जिससे पूछताछ कर अहम सबूत एकत्र कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news