सरगुजा

हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा श्रीराम जन्मोत्सव
19-Mar-2023 7:25 PM
हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा श्रीराम जन्मोत्सव

राम-लक्ष्मण एवं माता जानकी की निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 19 मार्च।
हिन्दू नववर्ष चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी का त्योहार भव्य तरीके से मनाने के लिए शहर के गणमान्य नागरिकों, धर्म प्रेमी बंधुओं एवं नौजवानों की बैठक कन्हर नदी तट स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में संपन्न हुई,जिसमें सैकड़ों की संख्या में सभी समाज से उपस्थित श्रीराम भक्तों ने हर्षोल्लास से श्रीराम जन्मोत्सव नवरात्री एवं रामनवमी पर्व मनाने का निर्णय लिया। 

बैठक में हिन्दू नववर्ष प्रारम्भ होने के साथ शहर के सभी वार्डों के अधिकांश घरों तक हनुमत ध्वजा लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के अवसर पर 30 मार्च गुरूवार को दोपहर बाद 4 बजे से मध्य बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से राम दरबार (भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता जानकी एवं हनुमान जी ) झांकी की शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो परम्परानुसार शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कन्हर नदी तट पर स्थित श्री राम मंदिर एवं गांधी मैदान तक जाएगी। कार्ययोजना बैठक के दरम्यान अधिकाधिक जनमानस को रामनवमी से जोडऩे के उद्देश्य से तथा श्री राम दरबार शोभा यात्रा को भव्य एवं विशाल स्वरूप देने के लिए सभी वार्डों से राम दरबार की झांकी निकाले जाने का आग्रह किया गया।

राम दरबार की झांकी तैयार करने के साथ शोभा यात्रा में भाग लेने वाले टोली दल के उत्साह वर्धन एवं आकर्षण बढ़ाने की दृष्टि से राम दरबार की विभिन्न झांकियों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं, इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले झांकी दल को इक्कीस हजार,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को सोलह हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को ग्यारह हजार  तथा शोभा यात्रा झांकी में भाग लेने वाले प्रत्येक दल के प्रोत्साहन हेतु राशि पांच हजार एक सौ रूपये नगद पुरस्कार एवं मोमेन्टो दिया जाएगा।

रामनवमी के अवसर पर कन्हर नदी तट स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में दिनांक 27 मार्च सोमवार को शाम 6.30 बजे से महाआरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है। रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले अन्य प्रमुख आयोजनों में 30 मार्च गुरूवार को प्रात: 10 बजे मध्य बाजार स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में ध्वज एवं शस्त्र पूजन तथा दोपहर 12 बजे श्री राम मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव एवं भण्डारे का कार्यक्रम सम्पन्न होगा तत्पश्चात् दोपहर बाद 4 बजे से श्री हनुमान मंदिर से राम दरबार की शोभा यात्रा निकाली जावेगी, जो शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए श्री राम मंदिर एवं गांधी मैदान तक जावेगी तथा श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम दरवार की पूजन आरती के उपरांत गांधी मैदान में शोभा यात्रा में भाग लेने वाले समूहो के मध्य पारितोषिक वितरण किया जाएगा।

कार्ययोजना बैठक में चर्चा के दरिम्यान शहर के सभी मुहल्लो में हनुमत ध्वजा लगाने के साथ-साथ रामनवमी महोत्सव से जुड़े विभिन्न आयोजनो के सफल क्रियान्वयन के लिए दायित्वों का विभाजन करते हुए उपस्थित श्रीराम भक्तो के मध्य कार्य विभाजन कर जवाबदारी दी गई है। उपस्थित सभी नागरिको ने जोश खरोश के साथ उल्लासमय वातावरण में रामनवमी महोत्सव सफल बनाने का संकल्प लिया। 

हिन्दू नववर्ष नवरात्र एवं रामनवमी महोत्सव आयोजन हेतु श्रीराम मंदिर में आहुत बैठक में प्रमुख रूप से सागर फाउंडेशन प्रमुख नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, वरिष्ठ पार्षद अशोक जायसवाल, सुभाष केशरी सेवानिवृत प्रधान पाठक नागेन्द्र सिंह श्री राम मंदीर पुजारी सुदर्शन दुबे, गायत्री परिवार प्रमुख टी आर शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता विमलेश सिन्हा, अशोक केशरी, अशोक जैन, अजय केशरी, ओमप्रकाश जयसवाल, विकाश दुबे, पार्षद विजय रावत, रमेश गुप्ता, प्रमोद कश्यप, अजय गुप्ता, किशोरी ठाकुर, अजय जायसवाल, संतोष केशरी, राजू गुप्ता, संजय गुप्ता, रिंकू गुप्ता, पवन गुप्ता, महेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, बबन सिंह, प्रदीप चौबे, आन्नद पाठक, बंसत गुप्ता, बहादूर सिंह, मुकेश केशरी, रंजीत गुप्ता हरिओम गुप्ता, रविरंजन पाल, रामध्यान, जदुनी रवि, अनूप कश्यप, बालकेश प्रजापती, सुमित केशरी, अंकित गुप्ता, विनोद केशरी, विपुल सिंह, संजय कश्यप, राजेश सोनी, सुजित मालाकार, छटदु गुप्ता, आषिस सिंह, आकाश तिवारी, ललन पासवान, सोनु चौबे, ओम गुप्ता, राजकुमार ठाकुर, मनोज सिंह आशिष गुप्ता, निशांत गुप्ता, पंकज गुप्ता, अनिल पासवान, भरत विश्वकर्मा, संतोष सोनी, चंदन गुप्ता राजु केशरी, अरूण जयसवाल सहित बडी संख्या में सभी वर्ग सें श्री राम भक्त धर्म प्रेमी नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news