सरगुजा

दरिमा एयरपोर्ट से स्ट्रीट लाइट खंभा चोरी में 2 मजदूर सहित 3 गिरफ्तार
19-Mar-2023 7:30 PM
दरिमा एयरपोर्ट से स्ट्रीट लाइट खंभा चोरी में 2 मजदूर सहित 3 गिरफ्तार

आरोपियों से खम्भा, कटर मशीन एवं नगदी बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,19 मार्च। दरिमा एयरपोर्ट में स्ट्रीट लाइट खम्भा चोरी करने वाले वहां कार्यरत 2 मजदूर सहित 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक नग खम्भा, घटना में प्रयुक्त कटर मशीन एवं नगद रुपए बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक प्रार्थी देवेश कुमार लहरे सुपरवाइजर दरिमा एयरपोर्ट द्वारा थाना दरिमा गत 5 मार्च से 12 मार्च के मध्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दरिमा एयरपोर्ट में लगे स्ट्रीट लाइट के 5 खम्भे चोरी कर लिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।रिपोर्ट पर पुलिस चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

 दरिमा एयरपोर्ट में चोरी के मामले में आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर दरिमा एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर तत्काल उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया था।

जांच विवेचना में पुलिस टीम के सतत प्रयास से दरिमा एयरपोर्ट मे काम कर रहे 2 मजदूर सहित 3 आरोपियों को संदेह के आधार पर पकडक़र पूछताछ किया गया। आरोपियों ने अपना नाम विकास, रनकेश्वर एवं सिद्धांर्थ उफऱ् राजू निषाद सभी मोतीपुर दरिमा का होना बताया। आरोपियों द्वारा दरिमा एयरपोर्ट से स्ट्रीट लाइट खम्भा चोरी करना स्वीकार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से एक नग खम्भा, कटर मशीन, 2000 रुपये नगद बरामद किया गया हैं, शेष खम्भा को अन्य खरीददार आरोपी को बेच देना बताया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं। मामले में शामिल खरीददार घटना दिनांक से फरार हैं,आरोपी की तलाश की जा रही है। 

घटना की पुनरावृति रोकने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा दरिमा एयरपोर्ट के निरीक्षण के दौरान कड़े सुरक्षा प्रबंध हेतु दरिमा एयरपोर्ट मे पदस्थ पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों, दरिमा एयरपोर्ट के सुपरवाइजर, मैनेजर को एक्सेस कण्ट्रोल हेतु दरिमा एयरपोर्ट के सभी टूटे हुए दीवारों को तत्काल दुरुस्त करवाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही दरिमा एयरपोर्ट मे आने जाने वाले व्यक्तियों एवं काम कर रहे सभी श्रमिकों का डाटा संधारण कर थाना प्रभारी दरिमा एवं दरिमा एयरपोर्ट प्रभारी को लगातार सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news