दुर्ग

कुम्हारी, 19 मार्च। हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा के तहत मां बमलेश्वरी से निकली संतों की पदयात्रा शुक्रवार को शाम 5.30 बजे कुम्हारी के ग्राम कुगदा पहुंची। इसके पश्चात यात्रा कांजी हाउस स्थित हनुमान मंदिर से होकर लट्टी बाबा चौक स्थित मंदिर में संपन्न हुई। यात्रा के दौरान विभिन्न हिंदू संगठनों एवं स्थानीय नागरिकों ने संतों का स्वागत सत्कार किया। अपने संबोधन में महामंडलेश्वर सर्वेश्वर दास ने कहा कि जाति धर्म प्रांत एवं वर्ग के आधार पर बांटने वाले हमारे हितैषी नहीं हो सकते, ऐसे लोगों से हमें सावधान रहना चाहिए। जाति वर्ग एवं छुआछूत की भावना से परे हमें एक साथ मिल जुल कर रहना है। आपसी समरसता के साथ हमें सप्ताह में कम से कम 1 दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। महंत राधेश्याम दास ने हिंदुओं से एकजुट रहने का आह्वान किया एवं प्रलोभन से दूर रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि आपस में बांटने वालों की मंशा को समझ उन्हें करारा जवाब देना जरूरी है।
इस अवसर पर संतों द्वारा महिला संगठन एवं नागरिकों को श्रीमद भागवत गीता भेंट की। इस कार्यक्रम में संयोजक धर्म जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अवधेश दुबे थे।