कवर्धा

कवर्धा में आकाशीय बिजली से 2 किसानों की मौत
19-Mar-2023 8:32 PM
कवर्धा में आकाशीय बिजली से 2 किसानों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 19 मार्च। कवर्धा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में  गाज की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो हो गई।

घटना में सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र में शनिवार को ननकू साहू पिता चुकू साहू उम्र 55 वर्ष ग्राम नवागांव तथा परमानंद पटेल पिता रमतू पटेल उम्र 35 वर्ष ग्राम रगरा निवासी दोनों  लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आए हैं।

लोहारा थाना से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पैलपार वीरेंद्र नगर मार्ग पर स्थित ग्राम हरदी के पास दोनों किसान अपने खेत में काम करने पहुंचे थे वर्षा होने के चलते काम कर रहे दोनों के साथ वर्षा से बचने के लिए बरगद के पेड़ के नीचे बैठे हुए थे।

इसी दौरान उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी जिससे दोनों की मौत हो गई । परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है  पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है

मौसम में आए बदलाव से जनजीवन अस्त व्यस्त

शुक्रवार रात से आए मौसम में बदलाव से पूरे जिले में लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है शुक्रवार रात से शनिवार दिन भर लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते यहां का तापमान कम हो गया  है।

उद्यानिकी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है इसके अलावा गेहूं को भी नुकसान पहुंचा है हालांकि यह मौसम गन्ने के फसल के लिए यह फायदेमंद है  लगातार दो दिनों के बारिश के कारण 2 दिन से मौसम ठंडा है और आने वाले 2 दिनों में भी ठंडी होने मौसम ठंडा रहने की संभावना है । मौसम विभाग ने भी बिगड़ते मौसम के संबंध में चेतावनी जारी कर दी है।  शनिवार की सुबह शहर में बूंदाबांदी हुई ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news