बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 19 मार्च। जनपद पंचायत बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत करमदा में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा द्वारा सबमर्सिबल पंप साह पानी टंकी निर्माण कार्य का पूर्ण होने उपरांत अनावरण किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा द्वारा 15वें वित्त आयोग योजना के पेयजल व्यवस्था के तहत ग्रामीणों के मांग के आधार पर समर्सिबल पंप सह पानी टंकी निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी। उक्त कार्य पूर्ण होने पर श्री वर्मा मुख्य अतिथि के रुप में ग्राम पंचायत करमदा में उपस्थित हुए। पानी टंकी निर्माण निर्माण होने पर ग्राम वासियों ने श्री वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किए और कहा कि पानी टंकी निर्माण होने से निश्चित रूप से हम ग्राम वासियों को गर्मी के समय में पानी की समस्या से राहत मिलेगी।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित श्रीमति सावन बघेल सरपंच ग्राम पंचायत करमदा, सोनू वर्मा, संजय वर्मा, मनीष वर्मा फानेश वर्मा एवं अन्य ग्रामवासी इस अवसर पर उपस्थित रहे।