कोण्डागांव

कांशीराम के कार्यों को किया याद
19-Mar-2023 8:59 PM
कांशीराम के कार्यों को किया याद

कोंडागांव, 19 मार्च। बाबा साहेब सेवा संस्था कार्यालय में इस वर्ष भी बहुजनों के नायक कांशीराम की जयंती मनाई। बाबा साहब सेवा संस्थान ने उनके नेक कार्यों को याद किया।

काशीराम साहेब की छाया चित्र पर मुख्य अतिथि नंद कुमार बघेल ने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर उनकी कार्यों को व उनके उद्देश्यों पर उनके नेक कार्यों पर प्रकाश डाला।

उन्हो़ंने बताया कि काशीराम का जन्मदिन और मेरा जन्मदिन एक ही दिन है और साथ में काम भी किए हैं । कांशीराम (15 मार्च 1934 - 9 अक्टूबर 2006) भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे।उन्होंने भारतीय वर्ण व्यवस्था में बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान के लिए कार्य किया। उन्होंने दलित शोषित संघर्ष समिति (डीएसएसएसएस), 1971 में अखिल भारतीय पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदायों कर्मचारी महासंघ (बामसेफ) और 1984 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की स्थापना की।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नंदकुमार बघेल सहयोगी आशीष वर्मा संस्था के मुख्य सलाहकार पी पी गोंडाने प्रमोद भारती अध्यक्ष मुकेश मारकंडेय सचिव रमेश पोयाम ओम प्रकाश नाग देवानंद चौरे मंगला गोंडाने एशिया ताई चौरे तथसील चौरे हितेन श्रीवास भुवनलाल मारकंडेय नरसिंह देव मंडावी संदीप कोर्राम मंगउराम देवागंन सिद्धार्थ महाजन।

सहायक शिक्षक  फेडरेशन  के सदस्य मदन राठौड़ उपेंद्र कुमार कोमा रामानंद मंडावी हितेंद्र श्रीवास प्रेमराज नेताम राजू ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति के निवारण के लिए नंद कुमार बघेल  को ज्ञापन सौंपा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news