कोण्डागांव

बाई पास रोड प्रभावित किसानों ने रखी कई मांगें
19-Mar-2023 9:00 PM
 बाई पास रोड प्रभावित किसानों ने रखी कई मांगें

कोण्डागांव, 19 मार्च। पलारी डोंगरीगुडा एवं खुटडोबरा बाईपास रोड प्रभावित किसानों की बैठक में किसान संगठन के द्वारा कई मांगें रखी गई।

बैठक में किसान संगठन ने मांगें रखी कि बाईपास रोड प्रभावित किसानों को प्रति स्क्वायर फिट रू.1500 दिया जाये शिक्षा के आधार पर प्रत्येक किसान परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी में लिया जावे एवं शिक्षा के आभाव में पेंशन दिया जाए।

बाईपास रोड अधिग्रहित भूमि को आज के वर्तमान दर में पुन: परीक्षण एवं नई दर निति निर्धारण कर लागू किया जावे जो दर निर्धारण किया गया था। वह दर निति 10 वर्ष पुराना हो चुका है। अधिग्रहित भूमि हम किसानों की जीवन यापन का एकमात्र सहारा है।

प्रभावित किसानों की अधिग्रहित भूमि को विधिवत पूर्वक किसानों की संज्ञान में लाई जावे। बाईपास रोड प्रभावित किसान विकास विरोधी नहीं है, किसानों को प्रति स्क्वायर फिट 1500 रू भुगतान किया जाए, किसानों के मांग के अनुरूप भुगतान नहीं करने की स्थिति में हम किसानों को आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा।

हम किसान शासन-प्रशासन द्वारा बाईपास रोड बनवाने के पक्ष में हैं शर्त यह है कि हमारे मांगें शासन-प्रशासन पूरी करें। इस बैठक में अखिल भारतीय किसान महासंघ के संयोजक डॉ. राजाराम त्रिपाठी एवं प्रभावित किसान के अध्यक्ष  सकरू कोर्राम कोण्डागांव, उपाध्यक्ष सोहन देवांगन पलारी, सचिव सुकदास मरकाम पलारी, सहसचिव रामरतन देवांगन, सक्रिय सदस्य अशोक सोरी, सामनाथ सोरी डोंगरीगुड़ा, रामलाल मण्डावी पलारी, नारायण बंजारे कोण्डागांव, जगदीश देवांगन पलारी, रघुवरी सोरी डोंगरीगुड़ा, कमलु कोर्राम खुटडोबरा एवं अन्य सैकड़ों सक्रिय किसान बैठक में उपस्थित थे।      

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news