कोण्डागांव

खाते से पौने 10 लाख का गबन, गिरफ्तार
19-Mar-2023 9:01 PM
खाते से पौने 10 लाख का गबन, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 मार्च।
बैंक खाता से छल पूर्वक 9 लाख 70 हजार की राशि गबन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रार्थी के बैंक खाते में वर्ष 2022 से गबन कर रहा था। 

पुलिस के अनुसार   प्रार्थी हितेन्द्र मांझी (45) कोरगांव ने थाना विश्रामपुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी पंकज प्रवीण मानिकपुरी योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र रचकर, प्रार्थी के नेट बैंकिंग का आई.डी. पासवर्ड एवं बैंक खाते से लिंक मोबाईल नम्बर का सिम चोरी कर उसके बैंक खाते को नेट बैंकिंग से आपरेट कर चोरी कर प्रार्थी के खाते में जमा रकम 9,69,299.50/रूपये का गबन किया है। रिपोर्ट पर आरापी के खिलाफ थाना विश्रामपुरी में धारा 379, 420, 201 भादवि 66 (डी) आई.टी.एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

इतनी बड़ी रकम की धोखाधड़ी के मामले की गंभीरता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक के आदेश से एडीशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मागर्दशर्न एवं एसडीओपी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के पयर्वेक्षण में तत्काल आरोपी पंकज प्रवीण मानिकपुरी (20 वर्ष) कोरगांव, थाना विश्रामपुरी, जिला कोण्डागांव की पतासाजी कर 18 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायालय केशकाल में पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news