दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 19 मार्च। नगर के फुटबॉल मैदान में होने वाले छत्तीसगढ़ क्लब चैंपियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया। पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश से मैदान पूरी तरह से गीला हो गया था। 19 मार्च को एनएफसी बचेली एवं महामाया सूरजपुर के मध्य होने वाला मुकाबला अब 21 मार्च को खेला जाएगा।
रविवार को ग्राउंड की स्थिति का जायजा लेते हुए बाहर से आए हुए मैच कमिश्नर व अन्य निर्णायक गण द्वारा मैदान का निरीक्षण करने के बाद यह निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि एनएफसी फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में एनएमडीसी बचेली प्रबंधन के सहयोग से जिला फुटबॉल संघ दंतेवाड़ा के मार्गदर्शन में यह मैच का आयोजन हो रहा।
कमेटी के पदाधिकारी ने बताया कि इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में टीमों को अपने घरेलू मैदान के साथ-साथ एक सप्ताह के अंतराल में अन्य जिले के मैदान में भी टीमों को चुनौती देना है। 11 मार्च से शुरू मुकाबला 31 मई तक चलेगा। जिसमे कुल 72 मैच खेले जायँगे।