राजनांदगांव
रमजान माह पर मस्जिद तैयार
20-Mar-2023 12:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च। आईबी ग्रुप के चेयरमेन सुल्तान अली व बहादुर अली ने राजनांदगांव राजनांदगांव मुस्लिम समाज को यह खबर देते बेहद खुशी जाहिर करते कहा कि एबीस कार्पोरेट ऑफिस इंदामरा के पास मस्जिद का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। कल 21 मार्च से फजर की नमाज अदा की जाएगी। उक्त मस्जिद की देखरेख अजीज मेमोरियल ट्रस्ट की निगरानी में होगी। उन्होंने बताया कि रमजान के मुबारक मौके पर मस्जिद में अफतारी व रात के खाने का इंतजाम रखा गया है। कल 21 मार्च को बाद नमाज मगरीब शाम में मस्जिद परिसर में ही आली जनाब हाफीज कारी व इमाम मोहम्मद शाहनवाज अशरफ हैदरी साहब बनारस उ.प्र. से तकरीर व तराबीह पढ़ाने के लिए विशेष तौर पर तशरीफ ला रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे