दुर्ग

गोंडवाना समाज ने मनाया महिला दिवस व होली मिलन समारोह
20-Mar-2023 3:01 PM
गोंडवाना समाज ने मनाया महिला दिवस  व होली मिलन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 मार्च।
आदिवासी समाज गोंडवाना मातृ शक्ति संगठन दुर्ग के द्वारा कचना देवालय सिविल लाइन दुर्ग में अन्तर राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह मनाया गया। 
इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि समाज सेविका मंजू वोरा थे, अध्यक्षता समाज सेविका स्वेता बाकलीवाल ने किया, विशेष अतिथि सेवा निवृत शिक्षिका एवं लोक गायिका पुष्पलता नेताम, गोंडवाना मातृ शक्ति संगठन अध्यक्ष ममता अरमो, पार्षद माहेश्वरी ठाकुर, समाज सेविका

भीषम नागेश, समाज सेवक अवध राम धुव्र, सर्व आदिवासी समाज जिला महासचिव थानसिंह मंडावी, समाज सेवक राकेश ठाकुर थे। 

कार्यक्रम के प्रथम चरण में बुड़ादेव की पूजा अर्चना कर दीप जलाकर एवम् छ ग की राज्य गीत, अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार... के साथ  लोक गायिका पुष्पलता नेताम ने गीत प्रस्तुत की, तत्पश्चात अतिथियों की पुष्पमाला, गुलदस्ता भेंट कर तिलक लगाकर स्वागत किया गया। 

मुख्य अतिथि वोरा जी ने कहा कि अब महिलाएं केवल गृहणी नहीं, राष्ट्र नर्माण भी है, बधाओं के सामने डटकर खड़ा होना ही तो नारीत्व है। अध्यक्षता कर रही बाकलीवाल जी ने कहा कि इतिहास गवाह है। महिलाओं ने अपने देश के खातिर प्राणों की आहुति दे दी जैसे रानी दुर्गावती मंडावी, झासी की रानी लक्ष्मीबाई आदि, अधिकार के साथ बढ़ती नारी शक्ति की भागीदारी है। होली पर्व पर बिखरता है संस्कृति का रंग, वर्षों पुरानी परंपराए सौहार्द बढ़ाती है, स्वागत भाषण गोंडवाना मातृ शक्ति संगठन के अध्यक्ष ममता आरमो ने दी। समाज के महिलाओं ने खेली फूलों की होली एक दूसरे पर फूलों की गुलाल लगाकर होली गीत एवं आदिवासी कर्मा गीत गाकर खूब थिरके,छ.ग. की लोक गायिका पुष्पलता नेताम की मधुर गीतो की प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया।

आदिवासी समाज के गौरव तकाइंडो में छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधित्व करने वाले सेलूद निवासी भुनेश्वरी ठाकुर, दुर्ग से वाली बाल में छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधित्व करने वाले मिताली ठाकुर एवं छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला पुष्पलता नेताम को प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। 
 

युवा गोंडवाना रक्त दान समूह में रक्त दान करने वाले संगीता ठाकुर, लखन नेताम, मनोज ठाकुर, रित्रिकेश ठाकुर, नम्रता धुव्र का  भी सम्मान किया गया कार्य क्रम की संचालन थानसिंह मंडावी ने किया एवं आभार व्यक्त पार्षद महेश्वरी ठाकुर ने किया। 
कार्यक्रम में विशेष रूप से संगीता शोरी, पायल नेताम, पूर्णिमा कुंजाम, नैना नेताम, सावित्री ठाकुर, राजेश्वरी ठाकुर, शैल ठाकुर, लक्ष्मी ठाकुर, लता ठाकुर, नोमिन पड़ोती, गनेश्चरी ठाकुर, नम्रता धुव्र, फागेश्चरी ठाकुर, खोमिन ठाकुर, मीना ठाकुर, योगेश्वरी ठाकुर,प्रतिभा ठाकुर, ममता ठाकुर, खोमिन ठाकुर, सुनील ठाकुर, प्रकाश, लखन ठाकुर, राम जोशी, घनशयाम साहू सहित आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news