धमतरी
परसवानी में मानव शक्ति केंद्र का होली मिलन
20-Mar-2023 3:04 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 मार्च। ग्राम परसवानी में मानव शक्ति केंद्र खैरा का होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ लोकेश्वर सिन्हा, चंपालाल, खूबलाल, महेंद्र साहू के आतिथ्य में किया गया ।
राहस नृत्य ,फाग गीत, होली गीत के संग मानस पर चिंतन प्रदान किया गया। फाग और मानस मंडलियों ने नगाड़ों वह अन्य वाद्ययंत्रों के सहारे सांस्कृतिक एवं धार्मिक गीतों पर आधारित फाग गाकर ग्रामीणों को होली की मस्ती में सराबोर कर दिया। इस मौके पर मनोज साहू, खिलेश्वर,शेखन,कौशल साहू,राजेंद्र सेन,मेवाराम साहू ,सुखीराम,जागेश्वर, हरीराम, राधेश्याम, अमित,नंदकुमार, लुकेश, रिखीराम,सोमन लाल, अम्बेद, सुरेंद्र साहू, ठाकुर राम चन्द्राकर, हरिशंकर साहू ,किरण, जनकराम, चुरामन, मनराखन, कोमल साहू आदि मौजूद थे।