धमतरी

मोखा में सामाजिक भवन बनाने 5 लाख की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 मार्च। कुरूद ब्लॉक के मोखा में जिला देवांगन समाज का 2 दिवसीय 58वां वार्षिक सम्मेलन का रविवार को समापन हो गया। सम्मेलन सुपेला मंडल द्वारा आयोजित हुआ। 18 मार्च को सम्मेलन शुरू हुआ। अतिथियों ने मड़ाईभाठा से अमलीडीह तक सडक़ बनाने के अलावा मोखा में सामाजिक भवन बनाने 5 लाख की घोषणा हुई है। समाज द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान भी किया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम छग शासन थे। अध्यक्षता भोलानाथ देवांगन अध्यक्ष जिला देवांगन समाज धमतरी ने किया। विशिष्ट अतिथि विजय देवांगन महापौर धमतरी, मोहन लालवानी अध्यक्ष निशक्तजन आयोग, नीलम चंद्राकर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी कुरुद, पुष्पलता देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत भखारा, शारदा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद, तारिणी चंद्राकर सभापति जिपं, पुष्पा साहू सरपंच मड़ई भाठा, रामगोपाल देवांगन पूर्व प्रदेशाध्यक देवांगन समाज, केदार देवांगन अध्यक्ष देवांगन समाज बालोद, भरत नाहर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत भखारा थे। रविवार को समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद चुन्नीलाल साहू थे। विशिष्ट अतिथि रंजना साहू विधायक धमतरी, दमयंती साहू, लिलेश्वरी देवांगन, मानिकराम साहू थे।
विद्यार्थियों सहित चित्रकारों का सम्मान
समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं, कलाकारी चित्रकारी करने वाले युवक-युवतियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गिरीश देवांगन ने मड़ाईभाठा से अमलीडीह तक सडक़ बनाने की घोषणा की। धमतरी विधायक ने मोखा में सामाजिक भवन बनाने 5 लाख रुपए देने व सांसद ने मोखा में मुक्तिधाम पहुंच मार्ग, सुपेला एवं कुर्रा में सामाजिक भवन बनाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर टीकम देवांगन, भागवत देवांगन, यशवंत देवांगन, राजकुमार देवांगन, जगदीश देवांगन, ईश्वर देवांगन सहित जिला देवांगन समाज के पदाधिकारी, सभी मंडल के पदाधिकारी व समाजजन मौजूद थे।