धमतरी

दिल्ली में होगा बीआरसीसी पांडेय का सम्मान
20-Mar-2023 3:23 PM
दिल्ली में होगा बीआरसीसी पांडेय का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 20 मार्च।
शैक्षिक प्रशासन में नवाचार के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए कुरुद विकासखण्ड स्रोत समन्वयक राजेश पाण्डेय का चयन नीपा नई दिल्ली के द्वारा किया गया है। आगामी 23 मार्च को देश की राजधानी में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धंर्मेन्द्र प्रधान उन्हें सम्मानित करेंगे।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के बेस्ट नवाचार को अपने प्रभार क्षेत्र में लागू करा बेहतर प्रदर्शन करने वाले बीआरसीसी राजेश पांडेय ने कुरुद विकासखण्ड में शैक्षिक गुणवत्ता बनाये रखने हेतु निरन्तर प्रयास किया, कोविड काल में ऑनलाईन कक्षाओं के सफल संचालन जिसमें जिले में सर्वाधिक बच्चो को ऑनलाईन कक्षा में जोडक़र जिले में प्रथम रहे थे। इसके अलावा स्रोत समन्वयक कार्यालय के संचालन एवं कार्यालय को स्वच्छ एवं सुंदर नया रूप देने भी इनके द्वारा विशेष प्रयास किया गया। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा में जोडऩे हेतु विशेष पालक सम्पर्क अभियान, शिक्षको के साथ शैक्षिक संवाद, नियमित मॉनिटरिंग, छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं सुघ्घर पढ़वाईया, गैर आवासीय शिक्षा प्रशिक्षण, एफएलएन, बालवाड़ी, सक्रिय पीएलसी, अंगना म शिक्षा आदि  के लिए किये कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया। परिणाम स्वरूप शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने श्री पाण्डेय को शिक्षा मंत्री धंर्मेन्द्र प्रधान के हाथों का सम्मानित करने 23 मार्च को पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पीएचडी हाउस अगस्त क्रांति नयी दिल्ली बुलाया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news