राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च। कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक डोमन सिंह तथा जिला पंचायत सीईओ व जिला परियोजना संचालक अमित कुमार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ एफएलएन-टीएलएम मेला का आयोजन डॉ. बल्देवप्रसाद मिश्र हायर सेकंडरी बसंतपुर के सभाकक्ष में डीईओ डीएमसी एवं एपीसी पेडागाजी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस वर्ष राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिताओं के लिए मूलभूत साक्षरता और अंकज्ञान (एफएलएन) को थीम बनाकर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अविभाजित राजनांदगांव जिले के सभी प्राथमिक शालाओं से प्रथम चरण में संकुल स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक शाला से रोचक एवं प्रभावी टीएलएम बनाकर शिक्षक अपने संकुल में लेकर आए संकुल में टीएलएम की उपादेयता सीखने में महत्वपूर्ण भूमिका, उपयोग में आसानी, रख-रखाव एवं लंबी अवधि तक उपयोग कर सकने की क्षमता आदि को ध्यान में रखते बेस्ट टीएलएम का चयन संकुल स्तर पर किया गया।
द्वितीय चरण में प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड स्तर पर आयोजित की गई तथा सभी संकुल से बेस्ट चयनित टीएलएम को विकासखंड स्तर पर आयोजित मेले में प्रदर्शित किया गया। तृतीय चरण में विकासखंड स्तर पर चयनित बेस्ट टीएलएम को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया।
अविभाजित जिला राजनांदगांव के प्रत्येक विकास खंड से 3 भाषा एवं 3 गणित के चयनित प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी शिक्षकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा एफएलएन के थीम पर आधारित कबाड़ से जुगाड़ स्वनिर्मित मॉडल का प्रदर्शन किया गया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र हायर सेकंडरी स्कूल बसंतपुर में आयोजित जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम मेले में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह द्वारा शिक्षकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रदर्शित मॉडल का हर विद्यालयों में बेहतर उपयोग करें, विद्यार्थियों में एफएलएन दक्षताओं का विकास करने हेतु प्रेरित किया।
डीएमसी सतीश ब्यौहरे ने कहा कि कबाड़ से जुगाड़ टीचिंग लर्निंग मटेरियल प्रदर्शनी मेला के आयोजन से शिक्षकों में टीचिंग लर्निंग मटेरियल पर आधारित शिक्षण की प्रवृत्ति जागृत होगी। साथ ही बच्चों में टीएलएम के माध्यम से विषय वस्तु की अवधारणा तथा आधारभूत मूल दक्षताओं का विकास आसानी से होगा।
इस अवसर पीआर झाड़े, आदर्श वासनिक, पूनम पटेल, चेतना चंद्राकर, भगत सिंह ठाकुर, अमिताभ सक्सेना, कुलदीप देवांगन, रोशन बैग मिर्जा, गुफरान सिद्दीकी, कमला सिन्हा, बबीता गिरी, विद्यावती साहू, चंद्रवली साहू उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन पीआर झाड़े तथा आभार प्रदर्शन भगत सिंह ठाकुर ने किया।