बेमेतरा

तेज हवाओं के साथ बारिश से चना सहित रबी की फसल बर्बाद
20-Mar-2023 4:06 PM
तेज हवाओं के साथ बारिश से चना सहित रबी की फसल बर्बाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 मार्च।
अचानक मौसम के करवट बदलने से तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने लगी। शनिवार सुबह सात बजे से गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होने लगा जो रात तक कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही।
रविवार को दोपहर तक मौसम साफ रहा पांच बजे मौसम गरज के साथ बारिश होने लगा। जिससे रबी फसल को काफी नुकसान पहुंचा। बारिश के बाद चना सहित अन्य रबी फसलों पूरी तरह से नष्ट होने के कगार पर पहुंच गया है।

मौसम में बदलाव किसानों के सामने समस्या खड़ी कर दी है। इस समय चना की फसलें खेतों पर कटने के लिए तैयार है। तो आधी से ज्यादा कट कर खेतों में पड़ा हुआ है। फसलों को देख कर किसान अच्छी उत्पादन का कयास भी लगा रहे थे, लेकिन लगातार हो रही आफत की बारिश से अब किसानों के चेहरे मुरझा से गए है। क्योंकि मौसम के बदलाव का असर फसलों पर साफ देखा जा सकता है। वहीं बारिश के साथ मिट्टी भी चढ़ गयी है। किसानों का अनुमान है कि यह पूरे क्षेत्र में चना, गेहूं के लिए आफत की बारिश बन कर गिरी है।

टमाटर, सब्जी व खरबूज की खेती पर भी असर
रबी फसलों के साथ ही टमाटर व खरबूज की व्यापक खेती की जा रही है। अचानक मौसम के बदलने व बारिश से चना के फसलों को नुकसान तो पहुंचा है। साथ ही टमाटर, खरबूज की खेती प्रभावित हुआ है। बारिश के बाद पारा गिरने से टमाटर सिकुड़ कर गिर रही है। वहीं मार्केट में कीमत भी नहीं मिल रहा है, जिससे ग्रामीण अंचल के छोटे रकबा के कृषकों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। एक वक्त में सर्द हवाओं के साथ मौसम की कहर से टमाटर, खरबूज की फसल सहित अन्य सब्जी की हालत नाजुक बनती दिख रही है। ऐसे में टमाटर की खेती करने वाले किसान को फसल बर्बादी होने की चिंता जताई जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news