राजनांदगांव

बुनियादी सुविधाओं को लेकर भाजपा पार्षदों ने मेयर का फूंका पुतला
20-Mar-2023 4:25 PM
बुनियादी सुविधाओं को लेकर भाजपा पार्षदों ने मेयर का फूंका पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च।
भाजपा पार्षदों ने रविवार को शहर के अधिकांश वार्डों में बुनियादी सुविधाओं को लेकर लखोली में महापौर हेमा देशमुख का पुतला  फूंका। भाजपा पार्षदों ने जमकर नारेबाजी करते प्रदर्शन भी किया।
 भाजपा पार्षदों ने शहर के अधिकांश वार्डों में पर्याप्त पेयजल, सफाई और बिजली की आपूर्ति नहीं करने तथा मनमानी करने का आरोप लगाया। भाजपा पार्षदों ने सप्ताहभर पहले चिखली चौक में भी  उक्त मांगों को लेकर महापौर का पुतला दहन किया था। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर रविवार को दोबारा महापौर का पुतला फूंका गया।

भाजपा पार्षद दल व नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के नेतृत्व में रविवार को भाजपा पार्षदों ने पुतला दहन किया। भाजपा पार्षदों का आरोप है कि पटरीपार वार्डों में सडक़ों और नालियों की उचित सफाई नहीं होना, नलों से पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं होना, नगर निगम के उदासीन रवैये ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

उन्होंने आरोप लगया कि शहरवासियों की समस्याओं और शिकायतों के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस प्रदर्शन व पुतला दहन के कार्यक्रम में स्थानीय वार्डवासी भी शामिल रहे। प्रदर्शन के दौरान महापौर हेमा देशमुख के खिलाफ नारे लगाते सभी वार्डों में प्रदर्शन की चेतावनी दी।

नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि लखोली इलाके के 5 वार्डों में सफाई व्यवस्था खराब है। वहीं सडक़ों का हाल बुरा है। इसके साथ ही पेयजल की समस्या भी बनी हुई है। बुनियादी समस्याओं को सुलझाने में महापौर ने आज तक कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। सप्ताहभर बाद फिर उनका पुतला जलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी 9 दिनों में समस्या से नागरिकों को निजात नहीं दिलाया गया तो पूरे 51 वार्डों में एक साथ महापौर का पुतला दहन किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान राजेन्द्र गोलछा, किशुन यदु, तरूण लहरवानी, मणिभास्कर गुप्ता, विजय राय, रेखा मेश्राम, माधुरी जैन, मिथलेश्वरी वैष्णव, आशीष डोंगरे, गप्पू सोनकर, मीना यादव समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news