राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च। सिंचाई कार्य के लिए खेत में लगे पंप एवं केबल वायर को चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार 17 मार्च को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम सुंदरा के अपने खेत में सिंचाई कार्य हेतु मोटर पंप लगाया था, जिसे 4 जनवरी की रात को पंप एवं पंप में लगे ढ़ाई सौ मीटर लंबी केबल वायर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चिखली चौकी प्रभारी शशांक पौराणिक द्वारा अज्ञात आरोपी एवं माल मशरूका की पता तलाश हेतु चौकी चिखली पुलिस की अलग-अलग टीम गठित की गई। टीम द्वारा संदेही सोहन यादव एवं विक्की यादव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, जो घटना घटित करना स्वीकार किए। जिनसे चोरी की गई ढाई सौ फीट लंबी केबल वायर एवं मोटर पंप को बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड में लिया गया।