रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मार्च। बुधवार से चैत्र नवरात्र की शुरूआत हो रही है।इस दौरान भक्त पूरे नौ दिनों तक उपवास रखकर फलों का प्रसाद और फलाहार कर अपना व्रत तोड़ते हैं। नवरात्रि के दौरान प्रदेश में फलों की मांग बढऩे और उत्पाद कम होने की वजह से इनके दाम बढ़ गए हैं। बाजार में सेब, केला, अनार संतरा के अलावा आलू, टमाटर, नीबू खोरा आदि महंगे हो गए है। इनके दामों में 20 25 रूपए का इजाफा देखा है । इनके दामों में 9 दिनों तक तेजी बनी रहेगी। थोक व्यापरी के अलावा फुटकर विक्रेता एक दो रुपए की बढ़ोतरी कर बेच रहे हैं।
फल विक्रेता राजेश जायसवाल ने बताया कि इन दिनों प्रदेश में मौसम में बदलाव और बारिश होने के कारण फलों को मंगाया जाता है। जो लोकल फल एक दो दिनों में खराब हो जाते मार्केट में मंहगे हो जाते हैं।और गर्मी का मौसम होने के कारण फल विक्रेता ने बताया कि इस कई राज्यों में उत्पादन कम है। नवरात्रि में फलों की मांग ज्यादा और आवक कम है। बाजार में होती है और मंडियों में आवक कम वाशिंगटन, कनाडा के सेब की मांग होने से इसके दाम बढ़ जाते हैं। खपत के साथ दाम बढ़ रहे है। जिसकी कीमत बाजार में जादा होने के कारण विदेशों से निर्यात किए सेब 200-220 तक होता है।
फलों का बाजार दर
सेब 200-220
अनार 60-80
अंगुर 50-70
केला 60-80 प्रति दर्जन
संतरा 50-60
चीकू 70-80
वहीं आलू के दाम 20 रूपए
नीबू 10 का तीन