रायगढ़

पुलिस ने चलित थाना लगा अपराधों से बचने किया जागरूक
20-Mar-2023 5:02 PM
पुलिस ने चलित थाना लगा अपराधों से बचने किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 मार्च।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द प्रभारी उप निरीक्षक मान कुंवर द्वारा अपने स्टाफ के साथ रविवार को ग्राम जामविरा में गाँव के समस्या निवारण के लिए चलित थाना लगाया गया जिसमें काफी संख्या में गांव की महिलाएं और पुरूष उपस्थित थे। चौकी प्रभारी ने बताया  कि पुलिस चलित थाना के माध्यम से लोगों में कानून के प्रति जागरूकता लाने और अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से लगाये जा रहे हैं।

चलित थाने में चौकी प्रभारी द्वारा गांव के प्रमुख व्यक्तियों से गांव की समस्याओं पर चर्चा किया गया तथा उपस्थित महिलाओं को गांव में शराब बंदी के लिए प्रेरित किया गया। चौकी प्रभारी द्वारा विशेषकर महिला सुरक्षा से जुड़ी जानकारी, महिला सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति ऐप, साइबर अपराधों की जानकारी देते हुए बताया कि बैंक खाते से जुड़े मोबाइल पर आने वाले ओटीपी नंबर किसी भी अनजान व्यक्ति को ना बताएं, एटीएम कार्ड के उपयोग सावधानी बरते, अपने निजी जानकारी जैसे एटीएम पासवर्ड आधार कार्ड के नंबर, ओटीपी किसी को ना बताएं, मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। चौकी प्रभारी द्वारा गांव में फेरी के बहाने सुने मकानों को रेकी करने वालों से सतर्क रहने और ऐसे व्यक्तियों के देखे जाने पर चौकी में सूचना देने कहा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news