रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 मार्च। वनांचल क्षेत्र लैलूंगा के ग्राम सलखिया घियारमुडा में एक ग्रामीण को डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने और पुलिस को गुमराह करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी, जिस पर आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलखिया घियारमुडा निवासी रामलाल मांझी नामक युवक ने खगेश्वर मांझी की लकड़ी की फारी से पीट-पीट कर घायल कर दिया था। आनन-फानन में उपचार के लिए लैलूंगा हॉस्पिटल लाया जा रहा था तभी रास्ते मे ही घायल खगेश्वर मांझी घियारमुडा की मौत हो गई।
इस मामले में आरोपियों की ओर से पुलिस को गुमराह करने के लिये मृतक के पेड़ से गिरकर घायल होनें की सूचना दी गई। पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस मौके पर पहुंची मौका मुआयना तथा लोगों के बयान के बाद मामले को संदिग्ध जानकर एक संदिग्ध रामलाल मांझी पिता स्व जागेश्वर मांझी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर डंडे से मारने का जुर्म कबूल किया गया फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका था। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।