कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 20 मार्च। कल कबीरधाम जिले में दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव का आगाज हुआ। महोत्सव के पहले दिन देश-प्रदेश के नामचीन कलाकारों ने अपने अलग अलग विधाओं से समा बांध दिया।
जिले के प्रमुख मंदिरों के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्ववलित कर 17वीं भोरमदेव महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ किया। छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध पंडवानी लोक गायिका ऋतु वर्मा ने पंडवानी विधाओं के साथ शानदार प्रस्तुति देकर मंच का मान बढ़ाया।
बालीवुड गायक जाकिर हुसैन ने बालीवुड के हिट सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति देकर महोत्सव में समा बांध दिया। उन्होंने सुपर हिट भजनों, क्वाली की प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ के सीने स्टार सुनील तिवारी ने छत्तीसगढ़ की लोक पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति देकर छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और लोक पारम्परिक रिवाजों की बहुत खूबशूरती से छत्तीसगढ़ का दर्शन कराया।
महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, कवर्धा नपा अध्यक्ष ऋषि शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनि विशेष रूप से मौजूद थे। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर कलाकारों को सम्मानित किया।