रायगढ़
बनहर में कल से संगीतमय राम कथा
20-Mar-2023 7:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 20 मार्च। बनहर (सालर) में श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ सँगीतमय सप्ताह का आयोजन 22 से 30 मार्च तक किया गया है। आयोजककर्ता धनेश्वर पटेल, हरिराम पटेल, (पटेल सुपर बाजार सारंगढ़) ने बताया कि 22 मार्च को शाम 4 कलश यात्रा के साथ शुभारंभ होगा व 23 मार्च को कथा प्रारंभ राम नाम की महिमा, 24 मार्च को सती प्रसंग, शिव विवाह, 25 मार्च को श्री राम जन्मोत्सव, 26 मार्च को बाल लीला अहिल्या उद्दार, श्री राम सीता विवाह, 27 मार्च को वन गमन केवट प्रसंग, 28 मार्च राम भरत मिलाप चारित्र, 29 मार्च सुन्दर काण्ड, लंका काण्ड, हवन पूर्णाहुति व 30 मार्च को मंदिर ध्वजारोहण एवं अखण्ड रामायण पाठ कार्यक्रम है। राम कथा प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे